लालू परिवार को दिल्ली कोर्ट से राहत, राबड़ी व मीसा समेत सभी आरोपियों को मिली जमानत

यह मामला 2004 से लेकर 2009 के बीच का है, जब लालू यादव रेल मंत्री थे। आरोप है कि उनके कार्यकाल के दौरान रेलवे में नौकरी के बदले में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार किया गया।

लालू यादव

Land for Job Scam: जमीन के बदले नौकरी घोटाले में राजद सुप्रीमो लालू यादव व उनके परिवार को बुधवार को दिल्ली कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने इस मामले में सभी 14 आरोपियों को जमानत दे दी है। कोर्ट ने कहा है कि सीबीआई ने इस मामले में बिना गिरफ्तारी किए ही चार्जशीट दाखिल की थी। अदालत ने लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती समेत सभी आरोपियों को 50,000 रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की जमानत राशि जमा करने का निर्देश दिया।

संबंधित खबरें

बता दें, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार को लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी व बेटी मीसा भारती समेत 14 आरोपियों को आज (15 मार्च) को तलब किया था। सुबह ही लालू यादव अपनी पत्नी राबड़ी देवी व बेटी मीसा भारती के साथ कोर्ट पहुंचे थे।

संबंधित खबरें

इससे पहले इस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने राबड़ी देवी से उनके घर पर घंटों पूछताछ की थी। इसके अगले ही दिन लालू यादव से भी पूछताछ की गई थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed