लालू परिवार को दिल्ली कोर्ट से राहत, राबड़ी व मीसा समेत सभी आरोपियों को मिली जमानत
यह मामला 2004 से लेकर 2009 के बीच का है, जब लालू यादव रेल मंत्री थे। आरोप है कि उनके कार्यकाल के दौरान रेलवे में नौकरी के बदले में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार किया गया।
लालू यादव
Land for Job Scam: जमीन के बदले नौकरी घोटाले में राजद सुप्रीमो लालू यादव व उनके परिवार को बुधवार को दिल्ली कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने इस मामले में सभी 14 आरोपियों को जमानत दे दी है। कोर्ट ने कहा है कि सीबीआई ने इस मामले में बिना गिरफ्तारी किए ही चार्जशीट दाखिल की थी। अदालत ने लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती समेत सभी आरोपियों को 50,000 रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की जमानत राशि जमा करने का निर्देश दिया। संबंधित खबरें
बता दें, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार को लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी व बेटी मीसा भारती समेत 14 आरोपियों को आज (15 मार्च) को तलब किया था। सुबह ही लालू यादव अपनी पत्नी राबड़ी देवी व बेटी मीसा भारती के साथ कोर्ट पहुंचे थे।संबंधित खबरें
सीबीआई ने दाखिल की है चार्जशीट बता दें, रेलवे में नौकरी के बदले जमीन हड़पने के कथित आरोपों को लेकर सीबीआई ने मामला दर्ज किया था। इस मामले में अक्टूबर 2022 में जांच एजेंसी चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है। इसी चार्जशीट को संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने 14 आरोपियों को समन भेजकर तलब किया है।
सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए तेजस्वी यादव भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भी सीबीआई तीन बार समन भेजकर पूछताछ के लिए तलब कर चुकी है। हालांकि, दो मौकों पर तेजस्वी यादव सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए। सीबीआई ने तेजस्वी यादव को चार व 11 फरवरी को समन भेजकर पूछताछ के लिए तलब किया था। बता दें, इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय भी कार्रवाई कर चुका है। ईडी ने 10 मार्च को लालू यादव व उनके करीबियों से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसमें उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का दिल्ली स्थित आवास भी शामिल था।
क्या है नौकरी के बदले जमीन घोटाला यह मामला 2004 से लेकर 2009 के बीच का है, जब लालू यादव रेल मंत्री थे। आरोप है कि उनके कार्यकाल के दौरान रेलवे में नौकरी के बदले में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार किया गया। कई लोगों को रेलवे में नौकरी देने के लिए बदले उनसे जमीनें हड़पी गईं, ये जमीनें राबड़ी देवी व उनकी बेटी मीसा भारती के नाम पर ली गईं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (elections News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited