Kashmir Terrorist: पुलिस हिरासत से फरार हो गए लश्कर के 2 आतंकवादी, फिर से दबोचे गए- Video

Lashkar Terrorists Fled: जम्मू कश्मीर में दो आतंकी पुलिस कस्टडी से फरार हो गए जिसका CCTV फुटेज भी सामने आया है, बाद में उन्हें फिर से दबोच लिया गया।

Lashkar Terrorists Fled in J&K: जम्मू कश्मीर में दो आतंकी पुलिस कस्टडी से फरार हो गए हैं, दोनों आतंकवादी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य थे, हालांकि बाद में उन्हें फिर से दबोच लिया गया ये आतंकी उत्तरी कश्मीर के बारामूला में पुलिस हिरासत से फरार हो गए थे।

सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि ये आतंकी रास्ते से फरार हो गए, दोनों आतंकियों को बारामूला पुलिस स्टेशन लाया जा रहा था, रास्ते में दोनों आतंकी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए हैं जिसके बाद वहां पर अलर्ट जारी कर दिया गया। इस बारे में बताते हुए एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'दो आरोपी जो बारामूला पुलिस स्टेशन में हिरासत में थे, आज सुबह 'सहरी' (सुबह के भोजन) के दौरान भाग गए।'

बारामूला में एक शराब की दुकान पर बम विस्फोट में शामिल

दोनों लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के आतंकी हैं, इनके नाम मारूफ नजीर सोलेह और शाहिद शौकत बाला हैं और ये मई 2022 से पुलिस हिरासत में थे जिसके बाद अब ये फरार हो गए।ये दोनों आतंकवादी बारामूला में एक शराब की दुकान पर बम विस्फोट में शामिल थे।

चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया

वहीं इस मामले में पुलिस की लापरवाही को देखते हुए एक्शन भी लिया गया है और पुलिस प्रशासन ने चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है साथ ही पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। इस घटना के बाद से ही पुलिस ने सर्च ऑपेरशन शुरू किया और पुलिस सरगर्मी से फरार दोनों आतंकियों की तलाश कर रही थी जिसके बाद उन्हें फिर से दबोच लिया गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (elections News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited