चीन पर नकेल के लिए मोदी सरकार के 3 बड़े फैसले, सुरंग-गांव से लेकर ITBP की नई बटालियन

Cabinet Decisions: कैबिनेट ने आज वाइब्रेंट विलेज को लेकर के एक महत्वपूर्ण फैसला किया है। कैबिनेट के फैसले के मुताबिक भारत चीन सरहद पर जो गांव पहले घोस्ट विलेज में तब्दील हो गए थे वह गांव अब वाइब्रेंट होंगे ।

कैबिनेट के अहम फैसले

Cabinet Decisions:भारत-चीन बॉर्डर की सुरक्षा में तैनात भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) को और मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है। केंद्रीय कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की समिति ने बुधवार को पहले से तैयार 47 BOP के लिए जवानों और अधिकारियों की 7 नई बटालियन के गठन का फैसला लिया है । इसके तहत बनने वाली नई बटालियन के लिए 9400 नई पदों की बढ़ोतरी का भी ऐलान किया गया। साथ ही बटालियन हेड क्वार्टर और सेक्टर हेड क्वार्टर सेक्टर हेड क्वार्टर का निर्माण साल 2025 तक कर लिया जाएगा।
आइटीबीपी के लिए यह फैसला काफी दिनों से लंबित था, सुरक्षा संबंधी मंत्रिमंडल समिति के इस फैसले के बाद भारत-चीन सरहद पर आइटीबीपी की ताकत बढ़ेगी। जिस तरीके से चीन सीमा के उस पार अपनी गतिविधि बढ़ा रहा है, ऐसे में आईटीबीपी को मिली जवानों और अधिकारियों की संख्या से उसमें मजबूती आएगी
वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम को मंजूरी
End Of Feed