'तेल की कीमत हमारी कमर तोड़ रही है', ब्लिंकन के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले एस जयशंकर

External affairs minister S Jaishankar: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि आज की बैठक में हमने अपने राजनीतिक समन्वय, महत्वपूर्ण क्षेत्रीय मुद्दों और वैश्विक चुनौतियों पर सहयोग पर आकलन का आदान-प्रदान करने पर चर्चा की। साथ ही विदेश मंत्री ने कहा कि मैं अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद से निपटने के लिए अमेरिका द्वारा दिए गए मजबूत सहयोग की सराहना करता हूं।

भारत और अमेरिका के विदेश मंत्री।

मुख्य बातें
  1. भारत और अमेरिका के विदेश मंत्रियों की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस
  2. तेल की कीमत हमारी कमर तोड़ रही है- एस जयशंकर
  3. भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी दुनिया में सबसे ज्यादा महत्त्वपूर्ण- एंटनी ब्लिंकन
External affairs minister S Jaishankar: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि विकासशील देशों में इस बात को लेकर बहुत गहरी चिंता है कि उनकी ऊर्जा जरूरतों को कैसे पूरा किया जाए और दबाव में ऊर्जा बाजारों में नरमी आनी चाहिए। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री जयशंकर ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद से निपटने, विशेष रूप से वांछित आतंकवादियों की सूची बनाने में अमेरिका से भारत को मिले मजबूत सहयोग की सराहना की।
संबंधित खबरें

भारत और अमेरिका के विदेश मंत्रियों की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed