घातक SU -30 लड़ाकू विमान के बेड़े में शामिल हुई IAF की पहली महिला टीम, बॉर्डर पर चीन की हर हरकत पर रहेगी नजर

Indian Airforce News: देश की सुरक्षा के लिए वायुसेना की महिला पायलट भी पूरी मुस्तैदी के साथ तैयार हैं। चीनी सीमा के नजदीक लड़ाकू विमान उड़ाकर इन पायलटों ने ड्रैगन को चेताया।

भारतयी महिला पायलटों का दस्ता

मुख्य बातें

  • असम में चीन सीमा के समीप महिला पायलटों ने भरी हुंकार
  • एयरफोर्स की महिला टीम ने उड़ाए एसयू-30 लड़ाकू विमान
  • दुर्गम इलाकों में चीन की हर हरकत पर रहेगी नजर
तेजपुर (असम): चीन के मोर्चे पर चल रही सैन्य तैनाती के बीच घातक सुखोई -30 (Su-30) लड़ाकू बेड़े में शामिल भारतीय वायु सेना (Indian Airforce) की एकमात्र महिला हथियार प्रणाली ऑपरेटर ड्रैगन की हरकतों पर नजर रखने के लिए पूरी तरह तैयार है। सीमावर्ती इलाकों में किसी भी घटना का जवाब देने और वास्तविक संचालन में अपनी क्षमता साबित करने के लिए ये पायलट टीम पूरी तरह से मुस्तैद है।

महिला पायलट भर रही हैं उड़ान

पूर्वी सेक्टर में चीन सीमा (China Border) के करीब तेजपुर फॉरवर्ड एयर बेस Su-30 लड़ाकू विमानों के लड़ाकू विमानों का संचालन हो रहा है जिन्हें नए हथियारों और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणालियों के साथ तैनात किया गया है और इससे ये ज्यादा घातक साबित होंगे। फॉरवर्ड बेस पर फ्लाइट लेफ्टिनेंट तेजस्वी ने एएनआई से बातचीत करते हुए बताया 'किसी भी वास्तविक ऑपरेशन का हिस्सा बनने के लिए भारतीय वायु सेना में प्रत्येक लड़ाकू पायलट (Air Force Pilot) को ट्रेनिंग दी जाती है क्योंकि यही वह जगह है जहां हमें अपनी क्षमता दिखाने का मौका मिलता है। पूर्वी क्षेत्र के विभिन्न ठिकानों के हमारे पायलट किसी भी घटना के मामले में जवाब देने के लिए तैयार हैं। हम किसी भी तरह के कार्यों और चुनौतियों से निपटने के लिए हर वक्त तैयार हैं।'
End Of Feed