क्या है IAF की नई Weapon System Branch, जिससे वायु सेना की ताकत में होगा इजाफा?

चौधरी ने कहा कि हथियार प्रणाली शाखा अनिवार्य रूप से सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलों, सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों, दूर से संचालित विमानों और दो एवं बहु चालक दल वाले विमानों में विशेष हथियार प्रणाली संचालकों से संबंधित शाखाओं को मजबूत बनाने का काम करेगी।

iaf

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

केंद्र सरकार ने भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के अधिकारियों के लिए एक हथियार प्रणाली शाखा (Weapon Systems Branch) की स्थापना को मंजूरी दे दी है। यह जानकारी वायुसेना प्रमुख एअर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने शनिवार (आठ अक्टूबर, 2022) को वायुसेना की 90वीं वर्षगांठ पर चंडीगढ़ के वायुसेना स्टेशन में दी। उनका दावा है कि इस शाखा के बनने से वायु सेना को उड़ान प्रशिक्षण के खर्च में कटौती कर 3,400 करोड़ रुपए से अधिक की बचत करने में मदद मिलेगी। आजादी के बाद वायुसेना में पहली बार एक नयी अभियानगत शाखा बनाई जा रही है।

चौधरी ने कहा कि हथियार प्रणाली शाखा अनिवार्य रूप से सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलों, सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों, दूर से संचालित विमानों और दो एवं बहु चालक दल वाले विमानों में विशेष हथियार प्रणाली संचालकों से संबंधित शाखाओं को मजबूत बनाने का काम करेगी।

उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय वायु सेना दिसंबर में प्रारंभिक प्रशिक्षण के लिए 3,000 ‘अग्निवीर वायु’ की भर्ती करेगी और अगले साल से उसकी महिला ‘अग्निवीर’ को भी शामिल करने की योजना है। पिछले एक साल में भारतीय वायुसेना ने पूरी क्षमता और दृढ़ संकल्प के साथ अपने हिस्से की चुनौतियों का सामना किया है।

चौधरी के मुताबिक, परंपरागत के साथ गैर-परंपरागत और गैर-घातक युद्ध ने युद्ध के तरीके को बदल दिया है, लिहाजा पारंपरिक प्रणालियों और हथियारों को आधुनिक एवं अनुकूल प्रौद्योगिकी के साथ संवर्धित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें लड़ाकू शक्ति के एकीकृत, संयुक्त इस्तेमाल की जरूरत है। तीनों सेवाओं की शक्तियों को एकीकृत करने की प्रक्रिया जारी है।’’

शौर्य से भरे 90 साल, गार्जियंस ऑफ स्काईज ने मनाया वायु सेना दिवस

गार्जियंस ऑफ स्काईज 90 साल की उत्कृष्टता के साथ शनिवार को चंडीगढ़ में बादलों के बीच वायु सेना दिवस मना रहे हैं, पहली बार राष्ट्रीय राजधानी के बाहर वार्षिक दिवस समारोह आयोजित किया गया है। वायु सेना स्टेशन पर एक औपचारिक परेड का आयोजन किया गया, जिसमें वायु सेना प्रमुख वी.आर. चौधरी ने सलामी ली। परेड इवेंट में एएलएच एमके 4 हेलिकॉप्टर रुद्र फॉर्मेशन में फ्लाई पास्ट करेगा। कार्यक्रम में यांत्रिक परिवहन टीम परफॉर्म करेगी। इसके बाद वायु योद्धा ड्रिल टीम का प्रदर्शन देखने को मिलेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (elections News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited