इंडिगो फ्लाइट में पायलट को थप्पड़ मारने वाला कौन? हनीमून के लिए जा रहा था गोवा, जमानत पर हुआ रिहा

Indigo Pilot Slapped News: दक्षिणी दिल्ली के अमर कॉलोनी निवासी साहिल कटारिया एक स्टेशनरी और खिलौने की दुकान चलाते हैं और रविवार को जब यह घटना हुई, तब वह अपनी पत्नी के साथ हनीमून के लिए गोवा जा रहे थे।

Indigo Pilot Slapped

इंडिगो में पायलट के साथ मारपीट करने वाला साहिल कटारिया

Indigo Pilot Slapped News: इंडिगो फ्लाइट में पायलट से मारपीट करने का मामला चर्चा में बना हुआ है। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें एक यात्री को पायलट पर हाथ उठाते हुए देखा गया था। अब आरोपी यात्री साहिल कटारिया का माफी मांगते हुए वीडियो काफी वायरल हो रहा है। बता दें, यह घटना रविवार दोपहर की है। इस दिन एयरपोर्ट पर भीषण कोहरा था, जिस कारण कई फ्लाइट्स में देरी हो गई थी।

जब विमान का पायलट अनूप कुमार फ्लाइट में देरी की घोषणा कर रहा था, उसी समय गुस्साए यात्री साहिल कटारिया ने पायलट को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद पायलट ने कटारिया के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि, अब 28 वर्षीय कटारिया को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि यात्री के खिलाफ इंडिगो भी एक्शन ले सकती है।

फ्लाइट में हुई थी 13 घंटे की देरी

बता दें, रविवार को जिस फ्लाइट में यह घटना हुई, उसे सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर उड़ान भरनी थी, लेकिन दोपहर तीन बजे तक लो विजिबिलिटी के कारण विमान उड़ान नहीं भर सका। जब पायलट फ्लाइट में देरी की घोषणा कर रहा था, उसी समय कटारिया पर उस पर हमला कर देते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के एक फुटेज में पीले रंग की हुडी पहने हुए आरोपी को पायलट के पास दौड़ते हुए दिखाया गया है, जबकि पायलट उड़ान की देरी के बारे में घोषणा कर रहा था। घटना के वायरल वीडियो में कटारिया को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि "चलना है तो चलना, नहीं तो गेट खोल। यह वीडियो एक सहयात्री ने बनाई थी। एक अन्य वायरल वीडियो में कटारिया पायलट से माफी मांगते नजर आ रहे हैं। विमान से उतरते समय, उन्हें वीडियो शूट करने वाले व्यक्ति को "सॉरी सर" कहते हुए सुना जा सकता है, जो "नो सॉरी" कहता है।

हनीमून के लिए जा रहा था गोवा

पुलिस के अनुसार, दक्षिणी दिल्ली के अमर कॉलोनी निवासी कटारिया एक स्टेशनरी और खिलौने की दुकान चलाते हैं और रविवार को जब यह घटना हुई, तब वह अपनी पत्नी के साथ हनीमून के लिए गोवा जा रहे थे। ऐसा प्रतीत होता है कि लंबी देरी के कारण हताशा पैदा हो गई, जिसकी परिणति विमान के अंदर पायलट के साथ विवाद के रूप में हुई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited