भारत का लोकतंत्र परिपक्व, मतदाता किसी भी हरकतों से प्रभावित होने वाला नहीं : PM मोदी

PM Modi Interview: पीएम ने कहा कि हमारे देश में कभी भी भ्रष्टाचार में पकड़े गए लोग या किसी को आरोप भी लगा तो लोग 100 कदम दूर रहते थे। आजकल तो भ्रष्ट लोगों को कंधे पर बिठाकर नाचने का फैशन हो गया है। तीसरा प्रॉब्लम है जो लोग कल तक जिन बातों की वकालत करते थे, आज अगर वही चीजें हो रही हैं तो वो उसका विरोध कर रहे हैं।

पीएम मोदी का इंटरव्यू।

'चुनाव भारत का है और भारत का लोकतंत्र बहुत ही मैच्योर है, तंदुरुस्त परंपराएं हैं और भारत के मतदाता भी बाहर की किसी भी हरकतों से प्रभावित होने वाले मतदाता नहीं हैं। मैं नहीं जानता हूं कि कुछ ही लोग हैं, जिनको हमारे साथ दुश्मनी रखने वाले लोग क्यों पसंद करते हैं, कुछ ही लोग हैं, जिनके समर्थन में आवाज वहां से क्यों उठती है। अब ये बहुत बड़ी जांच पड़ताल का यह गंभीर विषय है। मुझे नहीं लगता है कि जिस पद पर मैं बैठा हूं वहां से ऐसे विषयों पर कोई कमेंट करना चाहिए, लेकिन, आपकी चिंता मैं समझ सकता हूं।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये बातें समाचार एजेंसी IANS से बातचीत में कही। इस इंटरव्यू के दौरान पूछे गए सवालों का पीएम ने बेहद बेबाकी और विस्तार से जवाब दिया।

सवाल :- आजकल राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल को पाकिस्तान से इतना समर्थन क्यों मिल रहा है ? 370 खत्म करने के समय से लेकर आज तक हर मौके पर पाकिस्तान से उनके पक्ष में आवाज़ें आती हैं?

End Of Feed