ए​क Film के चलते हिल गई थी इंदिरा गांधी की सरकार, आखिर क्या थी वजह!

Siyasi Kisse: इंदिरा गांधी सरकार के शासनकाल में एक फिल्म आई थी किस्सा कुर्सी का, इस फिल्म ने तत्कालीन इंदिरा गांधी सरकार को हिलाकर रख दिया था ऐसा कहा जाता है।

इंदिरा गांधी सरकार के शासनकाल में एक फिल्म आई थी 'किस्सा कुर्सी का'

मुख्य बातें

  1. 'किस्सा कुर्सी का...फिल्म में संजय गांधी और उनके करीबियों को निशाना बनाया गया था
  2. संजय गांधी पर आरोप था कि उनके कहने पर 'किस्सा कुर्सी का' फिल्म के प्रिंट जला दिए गए थे
  3. शाह आयोग ने संजय को सूचना और प्रसारण मंत्री वीसी शुक्ला के साथ दोषी पाया

kisse chunav ke: लोकसभा चुनाव 2024 की गहमा-गहमी के बीच आज बात इंदिरा गांधी शासनकाल के एक किस्से की जिसमें जानकार बताते हैं कि उस वक्त एक बॉलीवुड की एक फिल्म जिससे इंदिरा गांधी के बेटे संजय गांधी को दिक्कत हो गई थी, वहीं इंदिरा गांधी भी इसको लेकर परेशान थीं, फिल्म का नाम था 'किस्सा कुर्सी का...

बताते हैं कि इस फिल्म में संजय गांधी और उनके करीबियों को निशाना बनाया गया था, फिल्म में उस वक्त के नामचीन कलाकार जैसे-शबाना आजमी, उत्पल दत्त थे, उस फिल्म में राज बब्बर मुख्य भूमिका में थे, फिल्म में दिखाया गया था कि कैसे राजनेता बने कलाकार अजीबोगरीब फैसले लेने लगते हैं, यह फिल्म जनता पार्टी के सांसद अमृत नाहटा ने बनाई थी, जो पहले कांग्रेस में थे।

दरअसल, संजय गांधी पर आरोप था कि उनके कहने पर 'किस्सा कुर्सी का' फिल्म के प्रिंट जला दिए गए थे बताते हैं कि फिल्म की नेगेटिव जब्त कर ली गई थी और बाद में उसे कथित तौर पर जला दिया गया और फिल्म पर बैन लगा दिया गया था।

End Of Feed