MP Chunav Result 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के तीन सबसे अमीर उम्मीदवारों की हुई चांदी या हाल बेहाल, यहां जानें ताजा अपडेट

Indore-1, Ratlam City, Vijayaraghavgarh MP (Madhya Pradesh) Chunav Election Result 2023: रतलाम सिटी सीट से बीजेपी उम्मीदवार चैतन्य कश्यप चुनाव लड़ रहे सबसे अमीर इंसान है। मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 2.89 करोड़ है, जो पिछली बार के मुकाबले एक करोड़ से अधिक है।

Chaitanya Kashyap

रतलाम सिटी सीट से बीजेपी उम्मीदवार चैतन्य कश्यप धन कुबेरों की लिस्ट में सबसे आगे

Indore-1, Ratlam City and Vijayaraghavgarh MP Chunav Result 2023: मध्य प्रदेश की रतलाम सिटी, विजयराघवगढ़ और इंदौर-1 सीट को काफी हाई हाई प्रोफाइल माना जा रहा है। रतलाम सिटी सीट से बीजेपी उम्मीदवार चैतन्य कश्यप चुनाव लड़ रहे हैं। इस बार की टॉप 3 धन कुबेरों की लिस्ट में इनका नाम सबसे ऊपर हैं। विजयराघवगढ़ सीट से बीजेपी उम्मीदवार संजय पाठक इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं। वहीं इंदौर-1 सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संजय शुक्ला धन कुबेरों की लिस्ट में तीसरे नंबर हैं। इन सीटों के चुनाव नतीजों पर सबकी नजर लगी हुई है।

रतलाम सिटी सीट पर बीजेपी उम्मीदवार चैतन्य कश्यप का मुकाबला कांग्रेस के पारस सकलेचा से है। विजयराघवगढ़ सीट से बीजेपी उम्मीदवार संजय पाठक का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार नीरज बघेल से है। वहीं अगर इंदौर-1 की बात करें तो इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार संजय शुक्ला का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय से है। इस सीट पर वोटों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हो जाएगी। मतगणना की शुरुआत पोस्टल बैलेट की गिनती के साथ होगी। इसके बाद ईवीएम (EVM) के मतों की चरणवार गिनती होगी। शुरुआती रुझान धीरे-धीरे नतीजों में तब्दील हो जाएंगे। इन तीनों विधानसभा सीटों से जुड़े हर ताजा अपडेट के लिए यहां जुड़ें...

मतगणना का ऐसा है ताजा हाल

क्रमांकसीटभाजपा प्रत्याशीकांग्रेस प्रत्याशीअन्यपरिणाम
1.रतलाम सिटीचैतन्य कश्यप (58159) आगेपारस सकलेचा (पीछे)
2.विजयराघवगढ़संजय पाठक (8699) आगेनीरज बघेल (पीछे)
3.इंदौर-1 कैलाश विजयवर्गीय (28271) आगे संजय शुक्ला (पीछे)
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ रहे टॉप 3 धन कुबेरों में कांग्रेसऔर बीजेपी के उम्मीदवार शामिल है। इसमें तीन कांग्रेस और दो बीजेपी के उम्मीदवार हैं, जिनकी कुल संपत्ति सौ करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। इस लिस्ट में टॉप दो पोजीशन पर बीजेपी उम्मीदवार हैं। व्यक्तिगत संपत्ति की बात की जाए तो रतलाम सिटी से बीजेपी उम्मीदवार चैतन्य कश्यप सबसे ऊपर हैं। चुनावी शपथ पत्र में चैतन्य काश्यप ने अपनी निजी चल-अचल संपत्ति 296 करोड़ रुपये बताई है। विजयराघवगढ़ से बीजेपी की उम्मीदवार संजय पाठक की निजी चल और अचल संपत्ति 242 करोड़ रुपये है। इंदौर-1 सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संजय शुक्ला की चल-अचल संपत्ति 217 करोड़ रुपये है।मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 2.89 करोड़ है, जो पिछली बार के मुकाबले एक करोड़ से अधिक है।

साल 2018 के चुनाव में प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 1.73 करोड़ रुपये थी। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कुल 2534 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इसमें से 472 आपराधिक पृष्ठभूमि वाले और 727 करोड़पति हैं। पिछली बार की तुलना में आपराधिक पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों की संख्या दो फीसदी और करोड़पति प्रत्याशियों की संख्या पांच फीसदी बढ़ी है।

शपथ पत्र के अनुसार BJP के सर्वाधिक 200 और कांग्रेस के 196 उम्मीदवार करोड़पति हैं। बीएसपी के 54 और आप के 39 प्रत्याशी करोड़पति हैं। आपराधिक पृष्ठभूमि के प्रत्याशियों के मामले में कांग्रेस 121 के साथ टॉप पर है। बीजेपी के 65, आप के 26, सपा के 23 और बीएसपी के 22 प्रत्याशियों ने अपने आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी शपथ पत्र में दी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited