इंदौर में रिकॉर्ड 'NOTA' के बीच खिला 'कमल', भाजपा प्रत्याशी लालवानी 10 लाख से अधिक वोटों से जीते

Indore Lok Sabha Seat Results: मध्य प्रदेश की इंदौर संसदीय सीट पर 'कमल' ने किसी को आश्चर्यचकित नहीं किया, लेकिन नोटा ने जरूर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी को 12 लाख से ज्यादा वोट मिले हैं, जबकि नोटा पर रिकॉर्ड डेढ़ लाख से ज्यादा वोट पड़े हैं।

भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी (फाइल फोटो)

Indore Lok Sabha Seat Results: मध्य प्रदेश में भाजपा ने अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। कांग्रेस के गढ़ छिंदवाड़ा में भी 'कमल' खिला है, लेकिन एक और रिकॉर्ड मध्य प्रदेश वासियों ने बनाया है। यह रिकॉर्ड इंदौर लोकसभा सीट में दर्ज किया गया, जहां भाजपा के उम्मीदवार ने रिकॉर्ड जीत तो दर्ज की है। साथ ही मतदाताओं ने सबसे ज्यादा नोटा (NOTA) का इस्तेमाल किया।

पहले से तय था रिजल्ट

इंदौर का रिजल्ट पहले से ही तय माना जा रहा था, क्योंकि शह और मात के खेल में यहां पर भाजपा के सामने कोई बड़ा चेहरा नहीं था। कांग्रेस उम्मीदवार ने पहले ही अपना नाम वापस ले लिया था। जिसको लेकर भाजपा की आलोचना तो हो ही रही थी, परंतु मतदाताओं में भी नाराजगी देखने को मिली। हालांकि, लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि है और जनता ने ही भाजपा उम्मीदवार 'शंकरलाल लालवानी' के सिर पर जीत का सेहरा बांधा हैं।

भाजपा ने रिकॉर्ड मतों से दर्ज की जीत

End Of Feed