Indore MP Chunav Result 2023: इंदौर मालवा में कैसा रहा भाजपा का प्रदर्शन, जानिए पल-पल का अपडेट

Indore MP (Madhya Pradesh) Chunav Election Result 2023: इंदौर में अगर बीते 20 वर्षों की बात करें तो इंदौर में भाजपा पलड़ा काफी भारी रहा है। वहीं पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन इस बार बाजी फिर भाजपा के हाथ लगी।

इंदौर की कई सीटों पर भाजपा-कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है।

Indore MP (Madhya Pradesh) Chunav Election Result 2023: इंदौर की 9 सीटें को काफी हाई हाई प्रोफाइल माना जा रहा है। देपालपुर से बीजेपी के मनोज पटेल चुनाव लड़ रहें हैं। इंदौर-1 से बीजेपी के कैलाश विजयवर्गीय मैदान में हैं। इंदौर-2 से बीजेपी के रमेश मेंदोला चुनावी मैदान में उतरे हैं। इंदौर-3 से बीजेपी के राकेश गोलू शुक्ला, इंदौर-4 से बीजेपी की मालिनी गौड़, इंदौर से बीजेपी के महेंद्र हार्डिया, डॉ. अम्बेडकर नगर-महू से बीजेपी की उषा ठाकुर, राव से बीजेपी की मधु वर्मा और सांवेर से बीजेपी के तुलसी सिलावट मैदान में हैं। इन सीटों के चुनावी नतीजों पर सबकी नजर लगी हुई है। इन सीटों पर उनका मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवारों से है। इन 9 सीटों पर बना माहौल मालवा निमाड़ की कई सीटों को प्रभावित करता है। इस सीट पर वोटों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हो जाएगी। मतगणना की शुरुआत पोस्टल बैलेट की गिनती के साथ होगी। इसके बाद ईवीएम (EVM) के मतों की चरणवार गिनती होगी। शुरुआती रुझान धीरे-धीरे नतीजों में तब्दील हो जाएंगे। इंदौर विधानसभा सीटों से जुड़े हर ताजा अपडेट के लिए यहां जुड़ें...

मतगणना का ऐसा है ताजा हाल
क्रमांकसीटभाजपा प्रत्याशीकांग्रेस प्रत्याशीअन्य परिणाम
1.देपालपुरमनोज पटेल (44034) विशाल पटेल (44427)कांग्रेस -393 वोट से आगे
2.इंदौर-1कैलाश विजयवर्गीय(44436)संजय शुक्ला(20679)भाजपा 23757 वोट से आगे
3.इंदौर-2 रमेश मेंदोला(68993)चिंतामणि चौकसे चिंटू(27614)भाजपा 41,379 वोट से आगे
4.इंदौर-3 राकेश गोलू शुक्ला(24,148)दीपक पिंटू जोशी(21,607)भाजपा 2,541 वोट से आगे
5.इंदौर-4 मालिनी गौड़(38092)राजा मंधवानी(16532)भाजपा 21569 वोट से आगे
6.इंदौर-5महेंद्र हार्डिया(36,943)सत्यनारायण पटेल(20,250)भाजपा 16,693 वोट से आगे
7.अम्बेडकर नगर-महूउषा ठाकुर(37698रामकिशोर शुक्ला(7637 )निर्दलीय- अंतार सिंड डबरार(24746) (+ 12952)
8.रऊमधु वर्मा(61067)जीतू पटवारी(43924)भाजपा 17143 वोट से आगे
9.सांवेर(SC) तुलसी सिलावट(35096) रीना बौरासी सेतिया( 22477)भाजपा 12619 वोट से आगे

इंदौर की 9 सीटों पर बीतें कुछ वर्षों का हाल

अगर बीते 20 वर्षों की बात करें तो इंदौर में भाजपा पलड़ा काफी भारी रहा है। वहीं पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया था। 9 में से चार सीटें कांग्रेस ने जीती थी, हालांकि तुलसी सिलावट के भाजपा में शामिल होने के बाद यह आंकड़ा छह और तीन रह गया था।इस बार कयास लगाए जा रहे है कि कांग्रेस दो से तीन सीटें इंदौर जिले से जीत सकती है, जबकि भाजपा तीन और पांच नंबर सीट ही कमजोर मान रही है। इस बार इंदौर में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष रहे जीतू पटवारी की प्रतिष्ठा भी दांव पर है। दोनो को कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ा है।

इंदौर जिले की सीटों के ट्रेंड पर नजर डाले तो पता चलता है कि जिले में भाजपा ने हमेशा बढ़त ली है। वर्ष 2003 में जिले में आठ सीटें थी। उनमें से छह सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार चुनाव जीते थे,जबकि तीन और महू सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार अश्विन जोशी और अंतर सिंह दरबार चुनाव जीतेे। वर्ष 2008 में परिसीमन के बाद इंदौर जिले में राऊ सीट बढ़ गई थी।भाजपा का सबसे अच्छा प्रदर्शन 2013 में रहा। 9 में से आठ सीटें भाजपा ने जीती थी। सिर्फ राऊ सीट पर कांग्रेस के जीतू पटवारी चुनाव जीत पाए थे। वर्ष 2018 में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा चार सीटें जीती थी,जबकि भाजपा ने पांच सीटें जीती।

End Of Feed