Kanhaiya Kumar की दावेदारी पर कांग्रेस में अंतर्कलह, प्रत्याशी ने नाराजगी की बात से झाड़ा पल्ला! -Video

Infighting in Congress over Kanhaiya Kumar: कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने कहा 'दिल्ली में बीजेपी काम नहीं करती, केवल इंडिया गठबंधन की पार्टियों को अकारण परेशान करती है, हम लोकसभा चुनाव मजबूती से लड़ रहे हैं'

Infighting in Congress over Kanhaiya Kumar: दिल्ली की उत्तर-पूर्वी लोकसभा सीट चर्चा में बनी हुई है,कांग्रेस ने यहां से जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को उम्मीदवार बनाया है, वहीं बताया जा रहा है कि कन्हैया कुमार को बीजेपी के साथ ही अपनी पार्टी यानी कांग्रेस के अंतर्कलह का भी सामना करना पड़ रहा है।

गौर हो कि कांग्रेस ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट से जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को लोकसभा चुनाव के लिए टिकट दिया है। संदीप दीक्षित ने भी उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा कांग्रेस हाई कमान में रखी थी लेकिन कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को इस सीट से टिकट दे दिया जिसके चलते वह नाराज हैं।

ये भी पढ़ें-मनोज तिवारी और कन्हैया कुमार में कौन अमीर? जानिए दोनों की प्रॉपर्टी डिटेल

इन सारी बातों को हालांकि कन्हैया कुमार गलत बता रहे हैं पर हाल ही में एक मीटिंग में संदीप दीक्षित ने कन्हैया कुमार को बाहरी कह दिया, यह सुनकर कन्हैया कुमार भी संदीप दीक्षित को कह देते हैं कि आप तो भाजपा की भाषा बोल रहे हैं।

ये भी पढ़ें-Kanhaiya Kumar: मनोज तिवारी के खिलाफ उत्तर पूर्वी दिल्ली से लड़ेंगे कन्हैया कुमार, मिला कांग्रेस का टिकट

वहीं कन्हैया के नाम की घोषणा होते ही उन पर चौतरफा हमले भी हो रहे हैं, जहां एक ओर 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' की बात कही जा रही है, वहीं 'देश के दुश्मन बनाम सनातन' जैसी बातें भी सामने आ रही हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

रंजीता झा author

13 साल के राजनीतिक पत्रकारिता के अनुभव में मैंने राज्य की राजधानियों से लेकर देश की राजधानी तक सियासी हलचल को करीब से देखा है। प्लांट की गई बातें ख़बरे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited