होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

By-Election: विधानसभा उपचुनाव में मिडिल फिंगर पर लगेगी स्याही, जानें क्या है माजरा

Election News: हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में तर्जनी नहीं बल्कि मध्यम उंगली पर स्याही लगेगी। क्या आप जानते हैं कि आखिर क्यों मिडिल फिंगर पर स्याही लगाई जाएगी? एक अधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि उनकी ओर से चुनाव कराने वालों और इससे जुड़े पक्षों को निर्देश दे दिए गए हैं।

Election VotingElection VotingElection Voting

फाइल फोटो।

Himachal Pradesh By-Election: हिमाचल प्रदेश के देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्रों में 10 जुलाई को होने वाले उपचुनाव में मताधिकार का प्रयोग करने वाले मतदाताओं की तर्जनी के बजाय मध्यम उंगली पर स्याही लगाई जाएगी। हिमाचल प्रदेश के मुख्य चुनाव आयुक्त मनीष गर्ग ने यह जानकारी दी।

मध्यम उंगली पर स्याही लगाने का निर्णय

हाल में सात चरणों में हुए लोकसभा चुनावों में हिमाचल प्रदेश में भी मतदान हुआ था, इस दौरान मतदाताओं के हाथों की तर्जनी अंगुली पर स्याही लगाई गई थी और अभी तक कई क्षेत्रों के मतदाताओं की उंगली से इसकी स्याही नहीं मिट पाई है। इसको देखते हुए चुनाव आयोग ने उपचुनाव के लिए मध्यम उंगली पर स्याही लगाने का निर्णय लिया है।

राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त ने दी जानकारी

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि एक अधिसूचना में हिमाचल प्रदेश के मुख्य चुनाव आयुक्त मनीष गर्ग ने हमीरपुर, कांगड़ा और सोलन जिलों के जिला चुनाव आयुक्तों को बाएं हाथ की तर्जनी के बजाय मध्यम उंगली पर स्याही लगाने का निर्देश दिया है।

End Of Feed