अमेठी-रायबरेली में कांग्रेस क्यों नहीं उतार रही उम्मीदवार? पार्टी की पूरी प्लानिंग की इनसाइड स्टोरी
Congress: उत्तर प्रदेश के अमेठी और रायबरेली को लेकर कांग्रेस पार्टी 26 अप्रैल के बाद ही कोई आधिकारिक एलान करेगी। दरअसल 26 अप्रैल को केरल के वायनाड में इलेक्शन है। राहुल गांधी वहां से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। पार्टी चाहती है कि दशकों से गांधी परिवार से जुड़ी रही अमेठी और रायबरेली पर फैसले का कोई भी प्रभाव वायनाड के चुनाव में न पड़े।
अमेठी-रायबरेली में उम्मीदवार क्यों नहीं उतार रही कांग्रेस
Congress: गांधी परिवार का गढ़ कहे जाने वाले अमेठी और रायबरेली में कांग्रेस ने अब तक उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है। इसको लेकर सवाल भी खड़े होने लगे हैं। अब तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसको मुद्दा बनाया है। हालांकि, कांग्रेस यूपी प्रभारी अनिवाश पांडे का दावा है कि दोनों खास सीटों उम्मीदवारों का ऐलान न करना पार्टी की विशेष रणनीति का हिस्सा है।
अब पार्टी की यही रणनीति सामने आ गई है। सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के अमेठी और रायबरेली को लेकर कांग्रेस पार्टी 26 अप्रैल के बाद ही कोई आधिकारिक एलान करेगी। दरअसल 26 अप्रैल को केरल के वायनाड में इलेक्शन है। राहुल गांधी वहां से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। पार्टी चाहती है कि दशकों से गांधी परिवार से जुड़ी रही अमेठी और रायबरेली पर फैसले का कोई भी प्रभाव वायनाड के चुनाव में न पड़े।
राहुल-प्रियंका कर सकते हैं नामांकन
पार्टी सूत्रों का कहना है कि 26 अप्रैल के बाद भी पांचवे चरण को लेकर नामांकन हो सकता है, इसलिए अगर राहुल गांधी अमेठी से लड़ते हैं तो भी कोई दिक्कत नहीं होगी। सूत्र ये दावा कर रहे हैं कि राहुल और प्रियंका गांधी अमेठी और रायबरेली को लेकर लगातार मंथन कर रहे हैं। जिला इकाइयों को लगातार चुनाव की तैयारियों को जारी रखने के लिए कहा गया है, ताकि कोई भी चुनाव लड़े तो मोमेंटम बना रहे। सूत्र इस ओर इशारा कर रहे हैं कि खबरों के इतर गांधी परिवार अमेठी और रायबरेली से नाता जोड़े रखने की रणनीति पर भी मंथन कर रहा है। यानी या तो भाई-बहन चुनाव लड़ेंगे नहीं तो कोई एक चुनाव लड़ेगा। हालांकि इसको लेकर हर पहलू पर विचार हो रहा है।
पीएम मोदी ने ली चुटकी
अमेठी-रायबरेली से कांग्रेस का उम्मीदवार की घोषणा में देरी पर PM मोदी ने भी चुटकी ली है। राजस्थान में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि काग्रेस की स्थिति तो और भी विचित्र है, कांग्रेस को तो उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे। जिन सीटों को कांग्रेस अपना गढ़ मानती थी, वहां भी उसे उम्मीदवार उतारने की हिम्मत ही नहीं हो रही है। हालांकि टाइम्स नाउ नवभारत के इस सवाल पर कांग्रेस कम्युनिकेशन महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि अमेठी-रायबरेली से चुनाव लड़ेगा उसका फ़ैसला CEC करती है और CEC के फ़ैसले का पालन सभी को करना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
13 साल के राजनीतिक पत्रकारिता के अनुभव में मैंने राज्य की राजधानियों से लेकर देश की राजधानी तक सियासी हलचल को करीब से देखा है। प्लांट की गई बातें ख़बरे...और देखें
Maharashtra Election Result 2024: हारते-हारते बचे नाना पटोले, दिग्गजों का भी यही हाल; जानें महाराष्ट्र में सबसे अधिक और सबसे कम वोटों से जीतने वाले उम्मीदवार
Jharkhand Result: BJP में आए 'बाहरी' नेताओं को जनता ने नहीं किया स्वीकार, सिर्फ चंपई सोरेन की बची लाज; नेता विपक्ष भी हारे
Jharkhand Result: झारखंड जीत में कई संकेत, हेमंत सोरेन ने तो बनाया रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड, लेकिन 4 मंत्रियों को मिली हार
UP BY Election: BSP की फिर हुई हार, सपा ने लगाया 'वोट कटवा' होने का आरोप
फडणवीस बोले- MVA ने मुझे और मेरी पार्टी को निशाना बनाया, लोगों को यह पसंद नहीं आया
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited