कहीं मतपेटियों की पूजा, तो कहीं चुनाव आयुक्त को ही वोट देने की जिद...दूसरे लोकसभा चुनाव के अजब-गजब किस्से

पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त सेन ने आजादी के बाद 1951-52 में पहले आम चुनाव और 1957 में दूसरे आम चुनाव में सफलतापूर्वक निर्वाचन आयोग का नेतृत्व किया था। उस समय इस तरह की कई घटनाएं सामने आई थीं, जिन्हें आज भी याद किया जाता है।

दूसरे आम चुनाव के रोचक किस्से

Second Lok Sabha Elections Facts: देश में 1957 में हुए दूसरे लोकसभा चुनाव के किस्से बेहद रोचक हैं। इनमें से कई ऐसी घटनाएं ऐसी हैं जिन्हें सुनकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। मतदाताओं के अनोखे अंदाज ने इस चुनाव में हास्य का रंग घोल दिया था। जैसे कि उस दौर के मद्रास में एक मतदाता ने तत्कालीन मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुकुमार सेन के अलावा किसी भी व्यक्ति को यह कहते हुए वोट देने से इनकार कर दिया था कि चुनावी मैदान में मौजूद विभिन्न दल अपने चुनावी दुष्प्रचार से उन्हें प्रताड़ित करते रहे थे। पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त सेन ने आजादी के बाद 1951-52 में पहले आम चुनाव और 1957 में दूसरे आम चुनाव में सफलतापूर्वक निर्वाचन आयोग का नेतृत्व किया था। उस समय इस तरह की कई घटनाएं सामने आई थीं, जिन्हें आज भी याद किया जाता है।

नीरस और गंभीर कार्यवाही में हास्य का पुट जोड़ा

दूसरे आम चुनाव से संबंधित एक आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, मतदान के दिनों में कुछ असामान्य घटनाएं हुईं, जिन्होंने आमतौर पर नीरस और गंभीर कार्यवाही में हास्य का पुट जोड़ दिया। आयोग द्वारा 1957 के चुनाव पर प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के अलग-अलग हिस्सों से भिन्न-भिन्न प्रकार की मजेदार घटनाएं सामने आई थीं, जिनमें एक पिछड़े जिले में एक मतदाता द्वारा मतपेटी को पूजा की एक चीज समझ लेने से लेकर कुछ मतदान केंद्रों पर जंगली जानवरों के घुस आने के रोचक किस्से शामिल हैं।

एक उम्मीदवार ने खुद को प्रभु ईसा मसीह बताया

दूसरे लोकसभा चुनाव के दौरान एक और अनोखी घटना हुई थी। नई दिल्ली संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में एक उम्मीदवार ने जो नामांकन पत्र दाखिल किया था, उसमें उसने अपना नाम प्रभु ईसा मसीह बताया था। रिपोर्ट में कहा गया है, हालांकि, वह जमानत राशि जमा कराने में नाकाम रहा था, इसलिए छंटनी के दौरान निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन पत्र रद्द कर दिया था। एक और घटना मद्रास में एक मतदाता से जुड़ी है जो केवल तत्कालीन मुख्य निर्वाचन आयुक्त सेन के पक्ष में मतदान करना चाहता था।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed