AAP में नंबर 2 बनी केजरीवाल की पत्नी सुनीता? जम्मू कश्मीर के लिए प्रचारकों की लिस्ट में मान तीसरे तो सिसोदिया चौथे नंबर पर

आम आदमी पार्टी जम्मू कश्मीर में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। आम ने अभी तक उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है, लेकिन स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है।

आम आदमी पार्टी में नंबर 2 की कुर्सी को लेकर फिर चर्चा शुरू

मुख्य बातें
  • आप ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट
  • जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए आई लिस्ट
  • जेल में बंद केजरीवाल का नाम भी लिस्ट में शामिल
जब से आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जेल गए हैं, उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल एक्टिव हो गई हैं। कई रैलियों और चुनावी कार्यक्रम कर चुकी हैं। पहले माना जाता था कि आप में केजरीवाल के बाद नंबर दो की कुर्सी मनीष सिसोदिया के पास है, लेकिन सुनीता के एक्टिव होने के बाद नंबर दो पर कई अटकलें लगीं थीं, लेकिन अब आप की ओर से एक ऐसी लिस्ट सामने आई, जिससे यह कहा जा सकता है कि आप में फिलहाल नंबर दो की कुर्सी सुनीता केजरीवाल के पास है।

आप के स्टार प्रचारकों की लिस्ट

दरअसल रविवार को आम आदमी पार्टी ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। जिसमें पहले नंबर पर अरविंद केजरीवाल हैं, जो इस समय दिल्ली शराब नीति घोटाले में जेल में हैं, दूसरे नंबर पर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल हैं, तीसरे पर पंजाब के सीएम भगवंत मान और सिसोदिया चौथे और संजय सिंह पांचवें नंबर पर हैं।
End Of Feed