नवीन बाबू की तबियत खराब होने के पीछे कोई षड्यंत्र है क्या- ओडिशा में बोले पीएम मोदी, सत्ता में आने पर जांच की कही बात
PM Modi in Odisha: पीएम मोदी ने कहा कि आजकल नवीन बाबू के सभी शुभचिंतक बहुत चिंता में हैं। वो ये देखकर बहुत परेशान हैं कि पिछले 1 साल में नवीन बाबू की तबियत इतनी कैसे बिगड़ गई।
ओडिशा में पीएम मोदी रैली को संबोधित करते हुए
PM Modi in Odisha: ओडिशा में विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए मयूरभंज पहुंची पीएम मोदी ने सीएम नवीन पटनायक की गिरते स्वास्थ्य पर कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि ओडिशा की सत्ता में आते ही बीजेपी की सरकार इस बात की जांच करवाएगी कि नवीन पटनायक की तबीयत इतनी ज्यादा कैसे खराब हो गई।
ये भी पढ़ें- कांपते हाथ और बीच में वीके पांडियन की एंट्री! नवीन पटनायक के इस वीडियो पर मचा है हंगामा
क्या बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आजकल नवीन बाबू के सभी शुभचिंतक बहुत चिंता में हैं। वो ये देखकर बहुत परेशान हैं कि पिछले 1 साल में नवीन बाबू की तबियत इतनी कैसे बिगड़ गई। वर्षों से नवीन बाबू के करीबी लोग जब मुझसे मिलते हैं, तो वो नवीन बाबू की तबियत की चर्चा जरूर करते हैं। वो बताते हैं कि नवीन बाबू अब खुद से कुछ कर नहीं पा रहे हैं। अरसे तक नवीन बाबू के करीबी रहे लोगों का मानना है कि उनकी तबियत बिगड़ने के पीछे कोई साजिश भी हो सकती है।
बीजेपी सत्ता में आने पर कराएगी जांच
पीएम मोदी ने कहा कि सवाल ये है कि नवीन बाबू की तबियत खराब होने के पीछे कोई षड्यंत्र है क्या? ये ओडिशा के लोगों को जानने का अधिकार है।कहीं इसमें उस लॉबी का तो हाथ नहीं है न जो नवीन बाबू के नाम पर पर्दे के पीछे ओडिशा में सत्ता भोग रहे हैं। इस रहस्य से पर्दा उठना जरूरी है।इसलिए 10 जून के बाद ओडिशा में भाजपा सरकार बनने के बाद हमारी सरकार एक स्पेशल कमेटी का गठन करेगी और ये जांच करेगी कि अचानक नवीन बाबू की तबियत क्यों गिरती जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited