जम्मू-कश्मीर चुनाव: सोपोर से किस्मत आजमा रहा अफजल गुरू का भाई, कहा- मेरा नजरिया भाई से अलग
ऐजाज ने कहा, मेरे भाई का दृष्टिकोण अलग था और मेरा अलग है। मेरा ध्यान अलगाववादी विचारधारा के बजाय विकास पर है। दिसंबर 2001 में संसद पर हमले की साजिश रचने के आरोप में अफजल गुरु को 9 फरवरी 2013 को तिहाड़ जेल में फांसी दे दी गई थी।
ऐजाज गुरु
Sopore Assembly Seat: संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु का भाई ऐजाज अहमद गुरु भी जम्मू-कश्मीर के सोपोर से चुनाव लड़ रहा है। ऐजाज ने विकास और रोजगार के मुद्दे पर जनता के बीच जाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सामने आने वाली चुनौतियां केंद्र शासित प्रदेश की व्यापक समस्याओं को दर्शाती हैं। राज्य के विकास और युवाओं के लिए नौकरी के अवसर पैदा करने के वादे के साथ ऐजाज गुरु अपने भाई की विवादास्पद विरासत से हटकर एक अलग राजनीतिक पहचान बनाने में जुटा है।
कहा- मेरा नजरिया भाई से अलग
पीटीआई के साथ एक साक्षात्कार में ऐजाज ने कहा, मेरे भाई का दृष्टिकोण अलग था और मेरा अलग है। मेरा ध्यान अलगाववादी विचारधारा के बजाय विकास पर है। दिसंबर 2001 में संसद पर हमले की साजिश रचने के आरोप में अफजल गुरु को 9 फरवरी 2013 को तिहाड़ जेल में फांसी दे दी गई थी। एक स्वतंत्र उम्मीदवार, ऐजाज अहमद गुरु ने अपनी मैट्रिक की पढ़ाई पूरी नहीं की है। ऐजाज ने संविधान को बनाए रखने और सोपोर की गंभीर समस्याओं को दूर करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई है। उनका कहना है कि इस क्षेत्र को वर्षों से उपेक्षा का सामना करना पड़ा है।
1990 में सोपोर में चरम पर था आतंकवाद
कभी अपने फलते-फूलते सेब के बगीचों के लिए जाना जाने वाला सोपोर 1990 के दशक की शुरुआत में आतंकवाद की लहर के कारण बदनाम हुआ था। अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी इस सीट से तीन बार चुना गया, आखिरी बार 1987 में जीत मिली थी। अपने लिए चुनाव प्रचार करते हुए सोपोर की गलियों से गुजरते हुए गुरु ने स्थानीय अर्थव्यवस्था की गंभीर स्थिति का मुद्दा उठाया । ऐजान ने कहा कि सोपोर के युवा बेरोजगार हैं और पिछले चार से पांच वर्षों में जीवन यापन की लागत तेजी से बढ़ी है। अमीर अप्रभावित हैं, जबकि गरीब वर्ग और गरीब हो गए हैं।
नेशनल कॉन्फ्रेंस पर निशाना
ऐजाज गुरु ने इन मुद्दों से निपटने और वंचितों की जरूरतों को पूरा करने का वादा किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इलाके में डर और हिंसा के माहौल के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस का प्रभाव जिम्मेदार है। मेरा दृष्टिकोण विकास और रोजगार पर केंद्रित है। यह स्वीकार करते हुए कि क्षेत्र में कुछ प्रगति हुई है, गुरु ने दावा किया कि नौकरशाह अधिक शक्तिशाली हो गए हैं और गरीब संघर्ष कर रहे हैं। मतदाताओं से खुद को एक ऐसे जन प्रतिनिधि के रूप में देखने की भावुक अपील करते हुए गुरु ने कहा कि अगर लोगों को लगेगा की ऐजाज काम करेगा तो वे वोट देंगे।
लोकसभा चुनाव में हुआ अच्छा मतदान
आतंकवाद के कारण सोपोर में मतदान का प्रतिशत ऐतिहासिक रूप से कम रहा है और केवल 2008 के विधानसभा चुनावों में क्षेत्र में केवल 19 प्रतिशत भागीदारी देखी गई थी। 2014 में मतदान प्रतिशत बढ़कर 30 फीसदी हो गया। हालांकि, 2024 के लोकसभा चुनावों में मतदाताओं की महत्वपूर्ण भागीदारी देखी गई और मतदान 45 प्रतिशत तक पहुंच गया, जो 2019 के आम चुनावों में 4 प्रतिशत अधिक है। सोपोर में चुनाव के तीसरे चरण में 1 अक्टूबर को मतदान होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
Akkalkuwa (ST) Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र में अक्कालकुआ विधान सभा सीट चुनाव रिजल्ट, जानिए Maharashtra Akkalkuwa (ST) Chunav result eci.gov.in Maharashtra 2024 की हर अपडेट्स
यूपी-बिहार के उपचुनाव में जनता किसके साथ? 13 राज्यों की 46 विधानसभा सीटों के नतीजे आज, प्रियंका के डेब्यू पर भी सबकी नजर
झारखंड में BJP ने कर दिया जीत का दावा, बाबूलाल मरांडी ने NDA गठबंधन के 51 से अधिक सीटें जीतने की भविष्यवाणी की
महाराष्ट्र-झारखंड में 'INDIA' या 'NDA'? मतगणना आज, सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती
महाराष्ट्र-झारखंड में मतगणना से पहले कांग्रेस ने नियुक्त किए ऑब्जर्वर, इन्हें मिली अहम जिम्मेदारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited