लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब में AAP को बड़ा झटका, पूर्व विधायक जगबीर बराड़ BJP में शामिल
Jagbir Singh Brar Joins BJP: जगबीर सिंह बराड़ करीब एक साल पहले ही शिरोमणि अकाली दल छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि बराड़ आम आदमी पार्टी में खुद को दरकिनार किए जाने और कैंट हलके में बीबी राजविंदर कौर थिआड़ा को इंचार्ज बनाए जाने से नाराज चल रहे थे।
जगबीर बराड़ BJP में शामिल
Jagbir Singh Brar Joins BJP: लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को पंजाब में बड़ा झटका लगा है। पंजाब में आम आदमी पार्टी के महत्वपूर्ण नेता रहे जालंधर कैंट के पूर्व विधायक जगबीर सिंह बराड़ ने मंगलवार को भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग और भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला की मौजूदगी में जगबीर सिंह बराड़ ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
बता दें, जगबीर सिंह बराड़ करीब एक साल पहले ही शिरोमणि अकाली दल छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि बराड़ आम आदमी पार्टी में खुद को दरकिनार किए जाने और कैंट हलके में बीबी राजविंदर कौर थिआड़ा को इंचार्ज बनाए जाने से नाराज चल रहे थे। इस बात की संभावना काफी दिनों से लगाई जा रही थी कि वह जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
भाजपाई होते ही आप पर लगाए आरोप
तरुण चुग ने जगबीर सिंह बराड़ का पार्टी में स्वागत करते हुए सिख समाज और पंजाब के लिए मोदी सरकार द्वारा किए गए कामों को गिनाया। वहीं, भाजपा में शामिल होने के बाद बराड़ ने पंजाब में भाजपा की मजबूती के लिए काम करने की बात कहते हुए आरोप लगाया कि पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार राज्य में कोई काम नहीं कर रही है और डबल इंजन की सरकार में ही पंजाब का विकास हो सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Exit Polls 2024: महाराष्ट्र में भाजपा की बड़ी जीत का अनुमान, Todays Chanakya और Axis My India का पूर्वानुमान
Maharashtra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले MVA में मुख्यमंत्री पद के दावे आने लगे सामने-Video
Maharashtra Election Result 2024 Live Streaming: जानिए महाराष्ट्र चुनाव परिणाम 2024 लाइव टेलीकास्ट, महाराष्ट्र विधानसभा इलेक्शन ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भारत निर्वाचन आयोग(ECI) पर कब और कहाँ देखें
Jharkhand Chunav Result 2024 Live Streaming: जानिए झारखंड चुनाव परिणाम 2024 लाइव टेलीकास्ट, झारखंड विधानसभा इलेक्शन रिजल्ट ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भारत निर्वाचन आयोग (ECI) कब और कहाँ देखें
Assembly Election Result 2024 Live Streaming: विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 का लाइव टेलीकास्ट, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भारत निर्वाचन आयोग(results.eci.gov.in) कब और कहा देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited