Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव में सबसे पहले जीतने वाली महिला सांसद मंजू शर्मा कौन हैं ? यहां पढ़ें उनका प्रोफाइल

Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा ने जयपुर शहर की सीट पर वर्तमान सांसद रामचरण बोहरा का टिकट काटकर मंजू शर्मा को टिकट दिया था। राजस्थान में 7 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी।

पीएम मोदी का अभिवादन करतीं मंजू शर्मा।

पीएम मोदी का अभिवादन करतीं मंजू शर्मा।

Jaipur Lok Sabha Election Results 2024: राजस्थान की सबसे पहली सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत तय ली है। मंजू शर्मा ने 793160 वोट प्राप्‍त कर जीतकर जयपुर में बीजेपी की जीत का रिकॉर्ड बरकरार रखा है। हालांकि काउंटिंग शुरू होने के बाद कांग्रेस के प्रताप सिंह खाचरियावास इसी सीट पर आगे चल रहे थे लेकिन बाद में मंजू शर्मा ने लीड लेते हुए उन्‍हें पीछे कर दिया। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, खाचरियावास को अब तक 505348 वोट ही मिले हैं। ऐसे में ये मंजू शर्मा की जीत की प्रबल संभावना दिख रही है।

कौन हैं मंजू शर्मा

मंजू शर्म बीजेपी के वरिष्‍ठ और कद्दावर नेता भंवर लाल शर्मा की बेटी हैं। भंवर लाल बीजेपी से कई बार विधायक रह चुके हैं। वह राजस्थान महिला प्रवासी अभियान की जयपुर प्रभारी हैं। 64 वर्षीय मंजू शर्मा बीजेपी की पूर्व महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री रह चुकी हैं। मंजू शर्मा जयपुर के कनोडिया कॉलेज से पढ़ी हैं। मंजू शर्मा के पिता भंवर लाल शर्मा 1977 से 1998 तक हवामहल विधानसभा सीट से 6 बार विधायक रहे हैं। जयपुर शहर की स्थानीय निवासी होने के कारण अन्य महिलाओं के नाम की जगह मंजू शर्मा पर दांव खेला गया था।

बोहरा का पत्‍ता काटकर मिला टिकट

लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा ने जयपुर शहर की सीट पर वर्तमान सांसद रामचरण बोहरा का टिकट काटकर मंजू शर्मा को टिकट दिया था। राजस्थान में 7 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी, जिसमें इसमें जयपुर शहर की सीट पर पार्टी ने मंजू शर्मा को उचित उम्मीदवार मानकर उन्हें चुनावी मैदान में उतारा था।

जयपुर शहर सीट पर खाचरियावास को दी चुनौती

मंजू शर्मा के खिलाफ कांग्रेस ने प्रताप सिंह खाचरियावास को चुनौती दी थी। वैसे तो इस सीट पर कांग्रेस ने पहले सुनील शर्मा को टिकट दिया था लेकिन 24 मार्च को उम्मीदवारी बदलकर कांग्रेस ने खाचरियावास को मैदान में उतारा। खाचरियावास राजस्थान के सिविल लाइन्स क्षेत्र से दो बार के विधायक हैं, लेकिन 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited