जयराम रमेश का पीएम मोदी की भाषा पर पलटवार, बोले-मोदी विश्व गुरु नहीं, 'विष गुरु' हैं

Jairam Ramesh on pm modi: जयराम रमेश ने कहा, 'प्रधानमंत्री हमारे घोषणा पत्र को लेकर नई भाषा में बोल रहे हैं। और बिल्कुल साफ है कि वह घबराए हुए हैं, परेशानी में हैं और ध्रुवीकरण का रास्ता उन्होंने अपना लिया है। उनकी भाषा ध्रुवीकरण की है, विभाजनकारी भाषा है।'

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश

Jairam Ramesh on pm modi: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अपनी चुनावी सभाओं में इस्तेमाल की गई भाषा पर पलटवार करते हुए मंगलवार को कहा कि मोदी विश्व गुरु नहीं, 'विष गुरु' हैं। इसके साथ ही उन्होंने कटाक्ष किया कि, 'जिस व्यक्ति ने मंगलसूत्र का सम्मान कभी नहीं किया आज वही कह रहे हैं कि हम (कांग्रेस) मंगलसूत्र ले लेंगे।' कांग्रेस महासचिव और पार्टी के संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने यहां संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।

उन्होंने कहा,'देश के प्रधानमंत्री ऐसी भाषा इस्तेमाल कभी नहीं कर सकते। लेकिन ये कर रहे हैं। अपने आप को विश्वगुरु मान रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों में जिस भाषा का इस्तेमाल इन्होंने किया है उसके आधार पर वह विश्वगुरु नहीं, 'विष गुरु' हैं।'

End Of Feed