Lok Sabha Chunav Result: कांग्रेस नेता जयराम रमेश बोले- बनावटी थे एग्जिट पोल के आंकड़े, संजय राउत का दावा 'इंडिया’ गठबंधन पार करेगा 295 का आंकड़ा
Lok Sabha Chunav Result: रुझानों में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए ने 272 सीटों के बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। कांग्रेस के नेतृत्व वाला विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक बड़े उलफेटर आस में है। लगातार वोटों की चल रही गिनती के बीच कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक के नेताओं के बयान सामने आने लगे हैं।
Sanjay Raut and Jairam ramesh
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटों की गिनती जारी है। रुझानों में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए ने 272 सीटों के बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। कांग्रेस के नेतृत्व वाला विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक बड़े उलफेटर आस में है। किसकी सरकार बनेगी यह शाम तक साफ हो जाएगा। लगातार वोटों की चल रही गिनती के बीच कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक के नेताओं के बयान सामने आने लगे हैं। वो लगातार उम्मीद जता रहे हैं कि इंडिया ब्लॉक को बहुत मिलेगा। मतगणना के बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश, आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह और शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने कहा कि विपक्षी गठजोड़ बहुमत के आंकड़े को पार कर लेगा।
एग्जिट पोल के आंकड़े पूरी तरह से बनावटी थे- जयराम रमेश
कांग्रेस रमेश ने कहा कि अब सभी 543 सीटों के रुझान आ गए हैं। दो चीजें बिल्कुल स्पष्ट हैं। पहला यह कि नरेंद्र मोदी के लिए एक चौंकाने वाली राजनीतिक और निर्णायक नैतिक हार होगी। दूसरा उन्होंने एग्जिट पोल्स को जिस तरह से मैनेज करवाए थे, वे बेनकाब हो गए हैं। एग्जिट पोल के आंकड़े पूरी तरह से बनावटी थे।
कई सीटों पर कड़ी टक्कर- संजय सिंह
आप नेता संजय सिंह ने कहा कि कई सीटों पर भाजपा और NDA के घटकदल मामूली अंतर से आगे हैं। मतगणना अत्यंत निर्णायक है, INDIA गठबंधन के सभी प्रत्याशी, उनके एजेंट और समर्थक मतगणना केंद्रों पर एक एक वोटों की गिनती तक डटे रहें।
'इंडिया’ गठबंधन पार करेगा 295 का आंकड़ा- संजय राउत
शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन मतगणना में ‘एग्जिट पोल’ के पूर्वानुमानों से आगे निकल गया है। उन्होंने दावा किया कि विपक्षी गठजोड़ 295 लोकसभा सीट पर जीत हासिल करेगा। राउत ने संवाददाताओं से कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में मुश्किल से 50 के आसपास सीट जीतने वाली कांग्रेस अब 150 सीट पर जीत की ओर बढ़ रही है।
राउत ने दावा किया कि तस्वीर इस तरह की बन रही है कि महा विकास आघाडी (एमवीए) महाराष्ट्र में आगे रहेगा और ‘इंडिया’ गठबंधन देश में 295 सीट जीतेगा। राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा कि 'इंडिया’ गठबंधन एग्जिट पोल के आंकड़ों को पार कर चुका है और काफी आगे है। यह 295 सीट को पार करेगा।
उमर अब्दुल्ला बोले- अंतिम परिणाम हमारे पक्ष में होंगे
नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि उन्हें बारामूला लोकसभा सीट से जीतने की उम्मीद है। हालांकि, फिलहाल वो निर्दलीय उम्मीदवार शेख अब्दुल राशिद से 68933 मतों के अंतर से पीछे हैं। अब्दुल्ला ने पत्रकारों से कहा कि उतार-चढ़ाव होंगे लेकिन अंतिम परिणाम हमारे पक्ष में होंगे।
देश में 542 सदस्यीय लोकसभा के लिए मंगलवार को मतगणना जारी है। गुजरात की सूरत की सीट पर बीजेपी प्रत्याशी को पहले ही निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर वो बिजेनस और यूटिलिटी की खबरों पर काम करते हैं। मी...और देखें
Instagram पर 56 लाख, Facebook पर 41 लाख फॉलोअर, वोट मिले सिर्फ 146; इस Big Boss प्रतिद्वंद्वी का चुनाव में बुरा हाल
Bhosari Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र के भोसरी में खिला कमल, भाजपा प्रत्याशी 58 हजार वोटों से आगे, 2 दौर की मतगणना बाकी
UP BY Election (upchunav) Results 2024: यूपी की 9 में से 7 सीटों पर खिला कमल, साइकिल दो सीटों पर सिमटी
'मैं आधुनिक अभिमन्यु, चक्रव्यूह भेदना जानता हूं...' महाराष्ट्र चुनाव में BJP की जीत पर देवेंद्र फडणवीस का बयान
Wayanad Bypoll 2024 Election Result: थैंक्स वायनाड! प्रियंका गांधी ने मतदाताओं का जताया आभार, राहुल को कहा भाई तुम सबसे बहादुर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited