Jalandhar Lok Sabha By-Election: कांग्रेस ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, सिद्धू, चन्नी करेंगे प्रचार
Congress star campaigners list for Jalandhar Lok Sabha by-election:जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की। कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के निधन के बाद खाली हुए इस सीट पर पार्टी ने करमजीत कौर चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है।
जालंधर लोकसभा उप चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट
Congress star campaigners list for Jalandhar Lok Sabha by election: जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में 40 नेताओं के नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, सचिन पायलट, मनीष तिवारी शामिल हैं। जालंधर से कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के निधन के बाद यहां उपचुनाव जरूरी हो गया था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान चौधरी का दिल का दौरा पड़ने से इस साल जनवरी में निधन हो गया था। कांग्रेस ने करमजीत कौर चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है।
कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने जालंधर के विभिन्न हिस्सों में पार्टी उम्मीदवार करमजीत कौर चौधरी के लिए चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। उन्होंने मतदाताओं से सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को करारा जवाब देने की अपील की। लोकसभा उपचुनाव के लिए पर्चा दाखिल करने की आखिरी तिथि 20 अप्रैल है। जालंधर संसदीय सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान 10 मई को होगा और मतगणना 13 मई को होगी।
उधर जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए शिअद-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार सुखविंदर कुमार सुक्खी, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के इंदर इकबाल सिंह अटवाल और शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवार गुरजंट सिंह ने मंगलवार को पर्चा भरा। सुखी ने मतदाताओं से विभाजनकारी राजनीति करने वाले लोगों को सबक सिखाने की अपील की और जोर देकर कहा कि शिअद-बसपा गठबंधन ही राज्य में प्रभावी बदलाव ला सकता है।
बीजेपी उम्मीदवार इंदर इकबाल सिंह अटवाल ने जालंधर से पर्चा भरा। अटवाल ने हाल ही में शिअद छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था। उनके साथ प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि कहा कि यह केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही हैं जो पंजाब को प्रगति के पथ पर ला सकते हैं। बीजेपी नेता ने जालंधर उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार के लिए वोट मांगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
हरियाणा का बदला दिल्ली में ले रही कांग्रेस? क्यों नहीं हुआ AAP और CONG के बीच गठबंधन, माकन ने दिया बता
केजरीवाल पर हमला हुआ या उनकी गाड़ी ने टक्कर मारी? आमने-सामने AAP और BJP, देखिए वीडियो
'अब तक किराएदारों का क्यों नहीं मिला मुफ्त बिजली-पानी'; केजरीवाल पर संदीप दीक्षित का पलटवार
दिल्ली में किराएदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली और पानी, केजरीवाल ने चुनाव से पहले की एक और बड़ी घोषणा
Delhi Elections: BJP ने अरविंद केजरीवाल का नामांकन रद्द करने की मांग की, लगाया झूठा हलफनामा दाखिल करने का आरोप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited