जालौर लोकसभा सीट: वैभव गहलोत बनाम लुंबाराम चौधरी, कौन तय करेगा संसद का रास्ता?

राजस्थान की जालौर सीट पर सीधा मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है। इस सीट पर 20 सालों से भाजपा की सत्ता रही है। इस बार भाजपा ने लुंबाराम चौधरी पर भरोसा जताया है। वहीं कांग्रेस ने वैभव गहलोत को उम्मीदवार बनाया है।

जालौर लोकसभा सीट का हाल

Jalore Lok Sabha Election 2024: राजस्थान की जालौर-सिरोही लोकसभा सीट से इस बार रोचक मुकाबला होने वाला है। इस सीट से कांग्रेस और बीजेपी की सीधी टक्कर है। इस सीट से मौजूदा सांसद भाजपा के देवजी पटेल हैं। लेकिन इस बार भाजपा ने देवजी पटेल का टिकट काटकर नए प्रत्याशी को मैदान में उतारा है। जालौर सीट एक समय में कांग्रेस का गढ़ रही है। लेकिन साल 1999 के बाद से कांग्रेस को इस सीट पर जीत नहीं मिली है। वहीं बीजेपी पिछले 20 सालों से यहां राज कर रही है। बीजेपी 2004 के बाद से लगातार चार बार चुनाव जीत चुकी है। ऐसे में कांग्रेस के लिए इस सीट से चुनौती कम नहीं है। अब 4 जून को मतगणना के बाद पता चलेगा कि कांग्रेस जालौर सीट पर बीजेपी की सिलसिलेवार जीत के रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब होगी या भाजपा पांचवी बार यहां से जीत हासिल करेगी।

जातीय समीकरण

जालौर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 22.89 लाख है। यह अनुसूचित जाति-जनजाति बाहुल्य क्षेत्र है। इनके वोटर्स की संख्या 8 लाख से अधिक है। सामान्य वर्ग में कलबी वोटर्स 3 लाख, देवासी वोटर्स 2.10 लाख, मूल ओबीसी मतदाता 4 लाख, राजपूत-भोमिया मतदाता 1.50 लाख, सवर्ण मतदाता 3.20 लाख और मुस्लिम वोटर्स की संख्या 90 हजार है।

जालौर सीट से कौन हैं कैंडिडेंट

जालौर सिरोही लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने इस बार अपना उम्मीदवार बदल दिया है। उन्होंने लगातार तीन बार यहां से सांसद रहे देवजी पटेल का टिकट काट दिया है और उनकी जगह इस सीट पर स्थानीय निवासी लुंबाराम चौधरी को मैदान में उतारा है। वहीं कांग्रेस ने इस सीट पर वैभव गहलोत पर दांव लगाया है। जालौर सीट का रिकॉर्ड रहा है कि यहां से बाहरी प्रत्याशी से हमेशा जीत मिली है। ऐसे में वैभव गहलोत के लिए यह एक प्लस प्वाइंट हो सकता है।

End Of Feed