जिस BJP लीडर ने 10 साल पहले हेमंत सोरेन को हरा रचा था इतिहास, अब वही है JMM से जामा सीट से उम्मीदवार

jharkhand Assembly Election 2024: झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 2019 में 47 सीट जीती थीं और भाजपा को सत्ता से बेदखल कर दिया था। भाजपा ने 25 सीट पर जीत दर्ज की थी, जबकि जेवीएम-पी ने तीन, आजसू पार्टी ने दो और भाकपा (माले) तथा राकांपा ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की थी।

लुईस मरांडी को झामुमो ने जामा से दिया टिकट

jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव में अजीब ही खेल देखने को मिल रहा है। पाला ऐसे-ऐसे नेता बदल रहे हैं, जिनके बारे में सोचा भी नहीं जा सकता है। 10 साल पहले जिस लुईस मरांडी ने हेमंत सोरेन को हराया था, बीजेपी को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी, वो अब झामुमो से ही मैदान में है और हेमंत सोरेन को जिताने की कोशिश में लगी है। ऐसा नहीं है कि झटका सिर्फ बीजेपी को लगा है, जो चंपई सोरेन झामुमो के बड़े नेता थे, हेमंत के खास थे, हेमंत के जेल जाने के बाद सीएम बने थे, वो अब बीजेपी में हैं।

टिकट न मिलने के बाद भाजपा से दिया था इस्तीफा

झामुमो ने शुक्रवार को राज्य विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पांचवीं सूची जारी की और पूर्व भाजपा विधायक लुईस मरांडी को जामा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया। सूची में केवल मरांडी का नाम है, जो 22 अक्टूबर को भाजपा छोड़कर झामुमो में शामिल हुई थीं। टिकट न मिलने के बाद उन्होंने भाजपा छोड़ दी थी और 21 अक्टूबर को दो अन्य पूर्व विधायकों- कुणाल सारंगी तथा लक्ष्मण टुडू के साथ झामुमो में शामिल हो गई थीं।

End Of Feed