J&K Assembly Election 2024: राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर में मेगा रैलियों के साथ कांग्रेस अभियान का करेंगे नेतृत्व, प्रियंका भी होंगी शामिल

Jammu And Kashmir Assembly Election 2024 Updates: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 4 सितंबर को मेगा रैलियों को संबोधित करके चुनावी राज्य जम्मू-कश्मीर में अपनी पार्टी के अभियान का नेतृत्व करेंगे। प्रियंका गांधी वाड्रा सहित पार्टी के अन्य प्रमुख नेता भी पार्टी के अभियान का हिस्सा होंगे।

सांसद राहुल गांधी 4 सितंबर को केंद्र शासित प्रदेश में मेगा रैलियों को संबोधित करने वाले हैं

मुख्य बातें
  1. प्रियंका गांधी वाड्रा पहली बार जम्मू-कश्मीर में प्रचार करेंगी
  2. कांग्रेस के अभियान में रैलियां और रोड शो शामिल हैं
  3. जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर से 3 चरणों में मतदान होगा

Jammu And Kashmir Vidhan Sabha Election 2024 Updates: आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की संभावनाओं को मजबूत करने के लिए, पार्टी सांसद राहुल गांधी 4 सितंबर को केंद्र शासित प्रदेश में मेगा रैलियों को संबोधित करने वाले हैं। पार्टी बनिहाल में एक रैली करेगी, जबकि दक्षिण कश्मीर के डूरू में भी इसी तरह का कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है।

इस पहल से प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित अन्य प्रभावशाली कांग्रेस नेताओं के लिए कई रैलियों के साथ अभियान मोड में आने का मंच तैयार होगा। खास बात यह है कि यह प्रियंका गांधी वाड्रा का जम्मू-कश्मीर में पहला अभियान होगा, जिससे पार्टी के प्रयासों को काफी बल मिलेगा।

End of Article
रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें

Follow Us:
End Of Feed