गुलाम नबी आज़ाद की DPAP ने 13 सीटों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी, देखें लिस्ट
Jammu and Kashmir Assembly Election : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए गुलाम नबी आज़ाद के पार्टी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP ) ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है।
डीपीएपी ने 13 सीटों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की
Jammu and Kashmir Assembly Election 2024: गुलाम नबी आज़ाद के नेतृत्व वाली डीपीएपी ने पहले चरण के मतदान वाली 13 सीटों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। वहीं जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी है। जिसमें विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा। वहीं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) पहले ही तीन प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है। PDP ने पूर्व MLC फिरदौस टाक को किश्तवाड़, शेख नासिर हुसैन को इंदरवाल और गसंदेश महाजन को पाडर-नागसेनी विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया है।
लोकसभा चुनावों में DPAP ने किया था निराशाजनक प्रदर्शन
सूत्रों की माने तो लोकसभा चुनावों में निराशाजनक प्रदर्शन से घबराई जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आज़ाद की अगुवाई वाली डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी (डीपीएपी) उन नेताओं के साथ गठबंधन करने की योजना बना रही थी, जो दूसरों के साथ गठबंधन में नहीं हैं या हाल ही में अपनी पार्टियों से अलग हुए हैं।
बता दें, 75 वर्षीय आज़ाद ने कांग्रेस के साथ अपने पांच दशक लंबे संबंध को समाप्त करने के बाद सितंबर 2022 में डीपीएपी का गठन किया था। हालांकि, डीपीएपी जिसे वह नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी जैसी क्षेत्रीय ताकतों के लिए एक विकल्प के रूप में पेश करना चाहते थे, अपने पहले राजनीतिक परीक्षण में विफल रही, और इसके सभी तीन लोकसभा उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी। इसके बाद पार्टी में भगदड़ मच गई और कोषाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री ताज मोहिउद्दीन सहित आधा दर्जन से अधिक पार्टी नेताओं ने पार्टी छोड़ दी थी। हालांकि, जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद आजाद गठबंधन के जरिए पार्टी का आधार मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: क्या पाकिस्तान जाएंगे PM मोदी ? शहबाज शरीफ ने SCO मीटिंग के लिए भेजा खास न्योता
वहीं डीपीएपी के मुख्य प्रवक्ता सलमान नाज़ीमी ने पीपल्स कॉन्फ़्रेंस या अपनी पार्टी के साथ गठबंधन की संभावना को खारिज करते हुए कहा था कि धर्मनिरपेक्ष सोच वाले नेताओं से बातचीत चल रही है, जो किसी राजनीतिक दल में शामिल नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि हम कई दलों और गठबंधनों के संपर्क में हैं और जल्द ही उम्मीदवारों का नाम घोषित कर दिया जाएगा। जिसके बाद आज पार्टी ने 13 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
Chacha vs Bhatija: शरद पवार से बदला लेंगे अजित पवार? रूझानों में देखें चाचा या भतीजा, कौन आगे
Assam, West Bengal By-Election 2024 Result Live: असम में कौन मारेगा बाजी, पश्चिम बंगाल में किसका बजेगा डंका? देखें उपचुनाव के नतीजों से जुड़ा हर अपडेट; सबसे पहले
Bhawanathpur Election Result 2024 Live: झारखंड में भवनाथपुर विधान सभा सीट चुनाव रिजल्ट, जानिए Jharkhand Bhawanathpur Chunav result eci.gov.in Jharkhand 2024 की हर अपडेट्स
Garhwa Election Result 2024 Live: झारखंड में गढ़वा विधान सभा सीट चुनाव रिजल्ट, जानिए Jharkhand Garhwa Chunav result eci.gov.in Jharkhand 2024 की हर अपडेट्स
Hussainabad Election Result 2024 Live: कौन जीतेगा हुसैनाबाद का किला? जानिए Jharkhand Hussainabad Chunav result eci.gov.in Jharkhand 2024 की हर अपडेट्स
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited