Jammu Kashmir: इन मुस्लिम चेहरों पर बीजेपी ने दिखाया भरोसा, टिकट बंटवारे का गणित समझिए

Assembly Elections 2024 : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने नई रणनीति तैयार की है। भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में 5 मुस्लिम चेहरों को टिकट दिया गया है। आपको बताते हैं कि किन-किन मुस्लिमों पर भाजपा को भरोसा है।

भाजपा ने जारी की छठी लिस्ट।

Jammu Kashmir Chunav: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को अपनी छठी लिस्ट जारी कर दी। पार्टी ने लिस्ट में 10 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। खास बात ये है कि भाजपा ने 5 मुस्लिम चेहरों को टिकट दिया है। भाजपा ने ऊधमपुर पूर्व से आर एस पठानिया और मढ़ से सुरिंदर भगत को चुनावी मैदान में उतारा है।

किन मुस्लिम चेहरों पर भाजपा ने जताया भरोसा

भाजपा ने करनाह से मो. इदरीस करनाह, हंडवाड़ा से गुलाम मोहम्मद मीर, सोनावारी से अब्दुल रशीद खान, बांदीपोरा से नसीर अहमद लोन, गुरेज से फकीर मोहम्मद खान को टिकट थमाया है। इसके अलावा पार्टी ने ऊधमपुर पूर्व से आर एस पठानिया, कठुआ से डॉ. भरत भूषण, बिश्नाह से राजीव भगत, बाहु से विक्रम रंधावा, मढ़ से सुरिंदर भगत को अपना उम्मीदवार बनाया है।

जम्मू-कश्मीर में टिकट बंटवारे का गणित समझिए

अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। 2014 के 10 साल बाद हो रहे चुनाव में भारतीय जनता पार्टी इस कोशिश में जुटी है कि वो सत्ता के सिंहासन पर काबिज हो सके। ऐसे में मुस्लिम नेताओं को टिकट देकर भाजपा एकजुटता का संदेश देने की कोशिश कर रही है।
End Of Feed