Jammu Kashmir: आखिरी चरण की वोटिंग से पहले चुनाव आयोग का धड़ाधड़ एक्शन, 130 करोड़ रुपये जब्त; 23 अधिकारी निलंबित

Assembly Elections: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग से ठीक पहले आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए 23 सरकारी अधिकारी निलंबित कर दिए गए हैं। वहीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ये जानकारी साझा की है कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान 130 करोड़ रुपये की जब्ती की गई।

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने के कारण 23 सरकारी कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया और छह तदर्थ एवं अस्थाई कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गईं। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। केंद्र शासित प्रदेश में जारी विधानसभा चुनावों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए यह कार्रवाई की गई।

23 अधिकारियों को कर दिया गया निलंबित

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) पी के पोल ने कहा, 'चुनाव प्रचार और संबंधित राजनीतिक गतिविधियों में सरकारी कर्मचारियों की भागीदारी का संज्ञान लेते हुए, आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के लिए 23 अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया और छह संविदा एवं तदर्थ कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।'

उन्होंने कहा कि पक्षपातपूर्ण तरीके से काम करने की शिकायतों के चलते बीस और कर्मचारियों को उनके मौजूदा कार्यालयों से अन्य तहसीलों या जिलों में स्थानांतरित कर दिया गया है।

End Of Feed