जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: पहले चरण में शांतिपूर्ण मतदान, 59 प्रतिशत वोट पड़े

Jammu and Kashmir Assembly Polls: जम्मू-कश्मीर की 90 में से 24 विधानसभा सीट पर आज पहले चरण में मतदान हुआ। इनमें से 16 सीट कश्मीर घाटी और आठ जम्मू क्षेत्र की हैं। शाम 6 बजे तक इन सीटों पर 59% मतदान हुआ।

जम्मू-कश्मीर चुनाव।

Jammu and Kashmir Assembly Polls: जम्मू-कश्मीर में बुधवार को पहले चरण का विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण रहा और करीब 59 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। अनुच्छेद-370 के निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर में हो रहे पहले विधानसभा चुनाव में पहले चरण में कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके पोले ने कहा कि यह जम्मू-कश्मीर में पिछले सात लोकसभा चुनावों और विधानसभा चुनावों में सर्वाधिक मतदान है।

उन्होंने कहा कि वैसे यह आंकड़ा अंतरिम है और सुदूर क्षेत्रों तथा डाक मतपत्रों से मतदान के संबंध में अंतिम रिपोर्ट मिलने के बाद इसमें वृद्धि हो सकती है। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ। मतदान केंद्रों पर पुरुष, महिला, युवा, बुजुर्ग और यहां तक कि मुश्किल से चल-फिर पा रहे मतदाता धैर्य से वोट डालने की बारी का इंतजार करते नजर आए।

24 सीटों पर हुआ मतदान

जम्मू-कश्मीर की 90 में से 24 विधानसभा सीट पर आज पहले चरण में मतदान हुआ। इनमें से 16 सीट कश्मीर घाटी और आठ जम्मू क्षेत्र की हैं। इस चरण में 23 लाख से अधिक मतदाता मतदान के लिए पात्र थे, जबकि 219 उम्मीदवार मैदान में थे। इनमें 90 निर्दलीय प्रत्याशी भी शामिल हैं। मतदान शुरू होने के दो घंटे बाद सुबह नौ बजे तक 11.11 प्रतिशत वोट पड़े। दोपहर एक बजे तक 26.72 प्रतिशत और दोपहर तीन बजे तक 50.65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। शाम पांच बजे तक यह आंकड़ा बढ़कर 58.19 प्रतिशत हो गया। छह बजे मतदान समाप्त हो जाने के बाद पोले ने संवाददाताओं से कहा कि मतदान प्रतिशत करीब 59 रहा, जो पिछले सात लोकसभा चुनावों और विधानसभा चुनावों में सबसे अधिक है।

End Of Feed