जम्मू-कश्मीर में 25 सितंबर को होगी दूसरे चरण की वोटिंग, जानें चुनाव को लेकर क्या है तैयारी

Jammu-Kashmir Chunav: जम्मू-कश्मीर की 26 विधानसभा सीटों के लिए 25 सितंबर, 2024 यानी बुधवार को दूसरे दौर का मतदान होने हैं। चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे उम्मीदवारों की किस्मत कल EVM में कैद हो जाएगी। दूसरे चरण की वोटिंग से पहले क्या कुछ तैयारी हुई है, आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं।

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024

Assembly Elections 2024: जम्मू-कश्मीर के 26 विधानसभा क्षेत्रों में स्थापित 3,500 मतदान केंद्रों पर 13,000 से अधिक मतदान कर्मचारियों ने मंगलवार को मोर्चा संभाल लिया, जहां केंद्र-शासित प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान के तहत बुधवार को वोट डाले जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस, सशस्त्र पुलिस बल और केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बल के जवान सुबह-सुबह मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए।

मतदान केंद्र के आसपास बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा स्थापित

उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र के आसपास बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा स्थापित किया गया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि दूसरे दौर का मतदान भयमुक्त माहौल में हो। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “चूंकि, दूसरे चरण का मतदान कल (बुधवार) होगा, इसलिए हमने यह सुनिश्चित करने के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं कि अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें।”

वोटिंग के बाद ‘स्ट्रॉन्ग रूम’ में ईवीएम को रखा जाएगा

बुधवार को मतदान समाप्त होने के बाद जिन ‘स्ट्रॉन्ग रूम’ में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) रखी जाएंगी, उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और उन्हें चौबीसों घंटे डिजिटल निगरानी में रखा जाएगा। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, “मतदाताओं को बिना किसी परेशानी के सुचारू रूप से मताधिकार के इस्तेमाल की सुविधा देने के लिए भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने इन क्षेत्रों में 3,502 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं। इनमें 1,056 शहरी मतदान केंद्र और 2,446 ग्रामीण मतदान केंद्र शामिल हैं।”
End Of Feed