जम्मू-कश्मीर में भाजपा को मिलेंगी 35 सीटें, बनेगी सरकार; रविंद्र रैना ने कर दी भविष्यवाणी

Jammu and Kashmir Elections: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में अब कुछ घंटे बाकी है। परिणामों से पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी। मतगणना से ठीक पहले रवींद्र रैना ने भविष्यवाणी की है कि भाजपा को 35 सीटें मिलेंगी, समान विचारधारा वालों के साथ सरकार बनाएंगे। आपको बताते हैं रैना ने क्या कुछ कहा।

रविंद्र रैना

BJP in Jammu Kashmir: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख रविंद्र रैना ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी 35 सीट जीतकर क्षेत्र में एकमात्र सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी और भाजपा समान विचारधारा वाले दलों एवं निर्दलीयों की मदद से सरकार बनाएगी। रैना ने कहा कि पुनर्गठन अधिनियम के अनुसार उपराज्यपाल द्वारा पांच विधायकों का मनोनयन किया जा रहा है।

जम्मू-कश्मीर में 35 सीटें जीतने का दावा

भाजपा नेता ने यहां पत्रकारों से कहा, 'हमें भरोसा है कि जम्मू-कश्मीर में 35 सीटें जीतेंगे और निर्दलीय एवं समान विचारधारा वाले समूहों के सहयोग से हम सरकार बनाने के लिए बहुमत के आंकड़े 50 को पार कर जाएंगे। निर्दलीय एवं समान विचारधारा वाले समूहों के उम्मीदवारों के करीब 15 सीटें जीतने की उम्मीद है।'
उन्होंने कहा, 'लोगों ने विकास और शांति के हमारे दृष्टिकोण का समर्थन करते हुए हमें वोट दिया है।' रैना ने कहा कि भाजपा असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन करने वाली है और 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह की रैलियों में भारी भीड़ का जुटना हमारी पार्टी के लिए स्पष्ट रूप से मिले भारी जनसमर्थन को दर्शाता है और यह इस बात का संकेत है कि लोगों ने भाजपा को वोट दिया है।'
End Of Feed