कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की दूसरा सूची, तारिक हमीद कर्रा को शालटेंग सीट से टिकट

जम्मू कश्मीर में कांग्रेस गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है। जिसके तहत कांग्रेस के हिस्से में 32 सीट आई है, जिसनें से कांग्रेस ने अब तक 15 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की सूची

मुख्य बातें
  • कांग्रेस ने 6 उम्मीदवारों के नाम किए जारी
  • जम्मू कश्मीर में 32 सीटों पर लड़ रही है कांग्रेस
  • नेशनल कांफ्रेंस के साथ गठबंधन में है कांग्रेस

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। कांग्रेस ने अपने प्रदेश अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा को शालटेंग सीट से टिकट दिया है। कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में कुल 6 नाम शामिल हैं।

कांग्रेस की दूसरी सूची में कौन-कौन

  • सेंट्रल शाल्टेंग: तारिक हमीद कर्रा
  • रियासी: मुमताज खान
  • श्री माता वैष्णो देवी: भूपेंदर जामवाल
  • राजौरी (एसटी): इफ्तकार अहमद
  • थन्नामंडी (एसटी): शब्बीर अहमद खान
  • सुरनकोट (एसटी): मोहम्मद शाहनवाज चौधरी
कांग्रेस की पहली सूची

कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में नौ उम्मीदवारों की घोषणा की थी। पार्टी ने पार्टी महासचिव गुलाम अहमद मीर को डूरू से और पूर्व राज्य इकाई प्रमुख विकार रसूल वानी को बनिहाल से मैदान में उतारा है। कांग्रेस की पहली लिस्ट में सुरिंदर सिंह चन्नी, अमानुल्लाह मंटू, गुलाम अहमद मीर, पीरजादा मोहम्मद सैयद, शेख जफरुल्लाह, नदीम शरीफ, शेख रियाज, डॉ. प्रदीप कुमार भगत, विकार रसूल वानी का नाम शामिल था। इसके साथ ही अब तक 15 उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है।

End Of Feed