Jammu Kashmir: क्या फिर भाजपा -पीडीपी के बीच होगा गठबंधन? महबूबा मुफ्ती ने खुद दिया जवाब
Election News: क्या 2014 की तरह एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी और जम्मू-कश्मीर पीडीपी के बीच गठबंधन होने वाला है? इस सवाल का जवाब खुद महबूबा मुफ्ती ने दिया और ये साफ कर दिया कि भाजपा के साथ गठबंधन की कोई गुंजाइश नहीं है। उन्होंने इस दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए क्या कुछ कहा, इस रिपोर्ट में पढ़िए।
महबूबा मुफ्ती ने किया बड़ा ऐलान।
Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024: पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने जम्मू कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ किसी तरह के गठबंधन की संभावना को खारिज करते हुए मंगलवार को कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी के बिना सरकार गठन संभव नहीं होगा। मुफ्ती ने नेशनल कॉन्फ्रेंस पर निशाना साधते हुए दावा किया कि पार्टी केवल सरकार बनाने के लिए चुनाव लड़ना चाहती है।
पीडीपी किस एजेंडे पर लग रही है विधानसभा चुनाव?
महबूबा ने यहां पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, '1947 से ही ये लोग ऐसा करते आ रहे हैं। इसके अलावा इनका कोई और उद्देश्य नहीं है। ये लोग सिर्फ सरकार बनाने के लिए, मंत्री पद के लिए गठबंधन करते हैं।' पीडीपी अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी एक एजेंडे पर चुनाव लड़ना चाहती है, लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी के बिना सरकार गठन संभव नहीं होगा।
उन्होंने कहा, 'हमने (2002 में) सिर्फ 16 विधायकों के साथ सरकार बनाई थी। अल्लाह ने चाहा तो इस बार भी पीडीपी के बिना कोई सरकार नहीं बनेगी।' हालांकि, मुफ्ती ने कहा कि पीडीपी का ध्यान अपने एजेंडे को लागू करने पर अधिक है और सरकार गठन पर कम।
भाजपा से गठजोड़ की संभावना को कर दिया खारिज
महबूबा ने 2015 में भाजपा के साथ गठबंधन करके सरकार बनाई थी। हालांकि उन्होंने इस बार चुनाव के बाद भाजपा से गठजोड़ की संभावना खारिज कर दी। उन्होंने कहा कि पार्टी ने कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए भाजपा से हाथ मिलाया था। मुफ्ती ने कहा कि आज कोई गुंजाइश नहीं है क्योंकि भाजपा ने उस दिशा में किए गए सभी प्रयासों को निष्फल कर दिया है।
बाद में नेशनल कॉन्फ्रेंस के पूर्व नेता देवेंद्र सिंह राणा के एक बयान के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में पीडीपी अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी ने जो कुछ किया, खुलकर किया जबकि इसके विपरीत नेशनल कॉन्फ्रेंस चुपचाप काम करती है। राणा ने कहा था कि नेशनल कॉन्फ्रेंस 2014 में भाजपा के साथ सरकार बनाना चाहती थी।
भाजपा पर महबूबा मुफ्ती ने लगा दिए गंभीर आरोप
महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'हम राम माधव के माध्यम से केंद्र सरकार से बात कर रहे थे, भाजपा से नहीं। और सब जानते हैं कि तब सबकुछ खुलकर किया गया। हम एक एजेंडा लाए और उसे लागू किया। हमने उमर (अब्दुल्ला) की तरह चुपचाप ऐसा नहीं किया।' उन्होंने कहा, 'राणा अब यह बात कह रहे हैं, गुलाम नबी आजाद ने पहले ही कहा था कि वे (नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता) दिल्ली में अंधेरे में उनसे (भाजपा से) मिलते हैं। हम कुछ भी छुपकर नहीं करते।'
'BJP से कोई संपर्क नहीं है और शायद होगा भी नहीं'
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी का भाजपा से कोई संपर्क नहीं है और शायद होगा भी नहीं। पीडीपी अध्यक्ष ने कुछ पुलिस अधिकारियों पर जनता को परेशान करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'उपराज्यपाल कहते हैं कि चुनाव निष्पक्ष और स्वतंत्र होंगे। एसएसपी और एसएचओ ने लोगों को परेशान करना और उन्हें थानों पर बुलाना शुरू कर दिया है। मैं उपराज्यपाल से अनुरोध करती हूं कि कृपया उनसे ऐसा बंद करने को कहें।'
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बुधवार को होने वाले जम्मू कश्मीर दौरे के संदर्भ में महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उनका बहुत बहुत स्वागत है। पीडीपी अध्यक्ष ने कहा, 'वह अपनी पार्टी के प्रचार के लिए कश्मीर आना चाहते हैं, उन्हें पूरा अधिकार है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited