Jammu Kashmir: क्या फिर भाजपा -पीडीपी के बीच होगा गठबंधन? महबूबा मुफ्ती ने खुद दिया जवाब

Election News: क्या 2014 की तरह एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी और जम्मू-कश्मीर पीडीपी के बीच गठबंधन होने वाला है? इस सवाल का जवाब खुद महबूबा मुफ्ती ने दिया और ये साफ कर दिया कि भाजपा के साथ गठबंधन की कोई गुंजाइश नहीं है। उन्होंने इस दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए क्या कुछ कहा, इस रिपोर्ट में पढ़िए।

महबूबा मुफ्ती ने किया बड़ा ऐलान।

Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024: पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने जम्मू कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ किसी तरह के गठबंधन की संभावना को खारिज करते हुए मंगलवार को कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी के बिना सरकार गठन संभव नहीं होगा। मुफ्ती ने नेशनल कॉन्फ्रेंस पर निशाना साधते हुए दावा किया कि पार्टी केवल सरकार बनाने के लिए चुनाव लड़ना चाहती है।

पीडीपी किस एजेंडे पर लग रही है विधानसभा चुनाव?

महबूबा ने यहां पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, '1947 से ही ये लोग ऐसा करते आ रहे हैं। इसके अलावा इनका कोई और उद्देश्य नहीं है। ये लोग सिर्फ सरकार बनाने के लिए, मंत्री पद के लिए गठबंधन करते हैं।' पीडीपी अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी एक एजेंडे पर चुनाव लड़ना चाहती है, लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी के बिना सरकार गठन संभव नहीं होगा।
उन्होंने कहा, 'हमने (2002 में) सिर्फ 16 विधायकों के साथ सरकार बनाई थी। अल्लाह ने चाहा तो इस बार भी पीडीपी के बिना कोई सरकार नहीं बनेगी।' हालांकि, मुफ्ती ने कहा कि पीडीपी का ध्यान अपने एजेंडे को लागू करने पर अधिक है और सरकार गठन पर कम।
End Of Feed