Jammu Kashmir Lok Sabha Election 2024 Winners List: सीट वाइज जानिए जम्मू कश्मीर लोकसभा चुनाव परिणाम, 370 समर्थक हारे, लद्दाख में कौन जीता

Jammu Kashmir Lok Sabha Chunav Winner List 2024: सीट वाइज जानिए जम्मू कश्मीर लोकसभा चुनाव परिणाम, जानिए कहां जीती बीजेपी और कहां जीती नेशनल कांफ्रेंस? जानिए लद्दाख में कौन जीता?

जम्मू कश्मीर लोकसभा चुनाव रिजल्ट सीट वाइज

Jammu Kashmir Lok Sabha Election 2024 Winner List (जम्मू कश्मीर लोकसभा चुनाव विजेताओं की सूची 2024): जम्मू-कश्मीर, नेशनल कॉन्फ्रेंस और भाजपा ने 2-2 सीटें जीतीं। एक निर्दलीय अब्दुल रशीद शेख ने भी जीत दर्ज की। पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती क्रमश: बारामुल्ला और अनंतनाग-राजौरी सीटों से हार गए। बारामुल्ला सीट पर जेल में बंद नेता अब्दुल रशीद शेख, जिन्हें इंजीनियर रशीद भी कहा जाता है, ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला के खिलाफ जीत दर्ज की। अनंतनाग-राजौरी सीट पर पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती हार गई हैं।

जम्मू कश्मीर लोकसभा चुनाव रिजल्ट सीट वाइज विजेता (Jammu Kashmir Seat Wise Winner List 2024)

क्रमांकलोकसभा सीटविजेता
1बारामुल्लाअब्दुल रशीद शेख (निर्दलीय)
2श्रीनगरआगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी (नेशनल कांफ्रेंस)
3अनंतनाग-राजौरीमियां अल्ताफ अहमद
4उधमपुरजितेंद्र सिंह (बीजेपी)
5जम्मूजुगल किशोर शर्मा (बीजेपी)
लद्दाख लोकसभा चुनाव रिजल्ट सीट वाइज विजेता (Ladakh Seat Wise Winner List 2024)

लद्दाख लोकसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद हनीफा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के त्सेरिंग नामग्याल को 27,906 मतों से हरा दिया। हनीफा ने यह सीट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से झटकी। भाजपा यह सीट पिछले दो आम चुनावों 2014 और 2019 में जीती थी। निर्वाचन अधिकारी संतोष सुखदेव ने यहां मतगणना समाप्त होने के बाद हनीफा को विजयी घोषित किया। उन्होंने बताया कि हनीफा को 65,303 वोट मिले जबकि कांग्रेस पार्टी के नामग्याल को 37,397 वोट मिले। त्रिकोणीय मुकाबले में भाजपा के ताशी ग्यालसन को 31,956 वोट मिले जबकि नोटा को 912 वोट मिले।

End Of Feed