जम्मू-कश्मीर विधानसभा का फाइनल रिजल्ट, जेकेएनसी को मिली 42 सीटें, बीजेपी ने जीती 29 सीटें; APP का भी खुला खाता
- जम्मू कश्मीर में 90 सीटों के परिणाम आ चुके हैं।
- नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने जम्मू कश्मीर में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है।
- नेशनल कांग्रेस गठबंधन 48 सीटों पर जीत दर्ज की है।
- भाजपा 29 सीटों पर सिमट गई।
- कमाल की बात है कि आम आदमी पार्टी ने भी एक विधायक जीताकर खाता खोल लिया है।
जम्मू कश्मीर चुनाव परिणाम 2024 LIVE: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 का फाइनल रिजल्ट
- जेकेएनसी: 42 जीते
- बीजेपी: 29 जीतीं
- कांग्रेस: 6 जीते
- IND: 7 जीता
- जेकेपीडीपी: 3 जीता
- सीपीआई (एम): 1 जीता
- आम आदमी पार्टी: 1 जीता
जम्मू कश्मीर चुनाव परिणाम 2024 LIVE: पिछले पांच साल में नेशनल कॉन्फ्रेंस को बर्बाद करने की कोशिश-उमर अब्दुल्ला
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि पिछले पांच साल में नए-नए संगठन बनाकर उनकी पार्टी को बर्बाद करने के अनेक प्रयास किए गए लेकिन इस चुनाव में ये संगठन खत्म हो गए। पूर्व मुख्यमंत्री उमर ने आज मतगणना में गांदेरबल सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पीडीपी उम्मीदवार को 10,000 से अधिक वोट से हरा दिया है, वहीं बडगाम में उन्हें पीडीपी उम्मीदवार से 18,000 से अधिक वोट से जीत मिली है।जम्मू कश्मीर चुनाव परिणाम 2024 LIVE: J&K BJP अध्यक्ष रविंद्र रैना का इस्तीफा
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार के बाद प्रदेश पार्टी अध्यक्ष रविंद्र रैना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।जम्मू कश्मीर चुनाव परिणाम 2024 LIVE: उमर अब्दुल्ला बनेंगे मुख्यमंत्री
जम्मू कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस को बड़ी जीत मिलती दिख रही है। इस पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि जम्मू कश्मीर के अगले सीएम उमर अब्दुल्ला होंगे। उमर अब्दुल्ला पहले भी जम्मू कश्मीर के सीएम रह चुके हैं और फारूक अब्दुल्ला के बेटे हैं।जम्मू कश्मीर चुनाव परिणाम 2024 LIVE: अब तक 40 सीटों पर नतीजे घोषित
जम्मू कश्मीर की 90 में से 40 सीटों पर नतीजे घोषित हो चुके हैं। इसमें 19 सीटें नेशनल कांफ्रेंस, 14 सीटें भाजपा, दो सीटें कांग्रेस, दो पर पीडीपी व तीन पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने चुनाव जीता है।
जम्मू कश्मीर चुनाव परिणाम 2024 LIVE: जम्मू कश्मीर में AAP का खुला खाता
जम्मू कश्मीर में आम आदमी पार्टी ने एक सीट पर जीत हासिल की है। डोडा सीट पर आप प्रत्याशी मेहराज मलिक ने 4500 से ज्यादा वोटों से निकटतम प्रत्याशी हो हराया है।जम्मू कश्मीर चुनाव परिणाम 2024 LIVE: जम्मू कश्मीर में चार सीटों पर नतीजे घोषित
गुरेज - नाजिर अहमद खान (NC)हजरतबल- सलमान सागर (NC)
उधमपुर ईस्ट - रनबीर सिंह पठानिया (BJP)
बसोली- दर्शन कुमार (BJP)
जम्मू कश्मीर चुनाव परिणाम 2024 LIVE: सेंट्रल शाल्टेंग से कांग्रेस के कर्रा ने बनाई बनी बढ़त
जम्मू कश्मीर की सेंट्रल शाल्टेंग सीट कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने बड़ी बढ़त बना ली है। वह करीब 11 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।जम्मू कश्मीर चुनाव परिणाम 2024 LIVE: बसौली से BJP के दर्शन कुमार जीते
जम्मू कश्मीर चुनाव परिणाम 2024 LIVE: जम्मू कश्मीर का अब तक का चुनाव परिणाम
जम्मू कश्मीर चुनाव परिणाम 2024 LIVE: महबूबा की बेटी ने स्वीकारी हार
जम्मू कश्मीर की बिजबेहरा सीट से उम्मीदवार और महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने चुनाव परिणाम से पहले ही हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने कहा, लोगों का फैसला स्वीकार है।जम्मू कश्मीर चुनाव परिणाम 2024 LIVE: BJP अध्यक्ष रवींद्र रैना 7000 से ज्यादा वोटों से पीछे
जम्मू कश्मीर में बड़ा खेल होता दिख रहा है। भाजपा अध्यक्ष रवींद्र रैना 7700 वोटों से पीछे चल रहे हैं। यहां नेशनल कांफ्रेंस उम्मीदवार लीड कर रहे हैं।जम्मू कश्मीर चुनाव परिणाम 2024 LIVE: जम्मू कश्मीर के रुझानों में नेशनल कांफ्रेंस को मिला बहुमत
जम्मू कश्मीर के अब तक के रुझानों में नेशनल कांफ्रेंस को बहुमत मिलता दिख रहा है। नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन 48 सीटों पर आगे चल रहा है।जम्मू कश्मीर चुनाव परिणाम 2024 LIVE: जम्मू कश्मीर में BJP कर सकती है बड़ा खेल
जम्मू कश्मीर चुनाव परिणाम 2024:जम्मू कश्मीर के रुझानो में बड़ा उलटफेर होता दिखाई दे रहा है। यहां भारतीय जनता पार्टी ने करीब 36 सीटों पर बढ़त बना ली है, वहीं 39 सीटों पर नेशनल कांफ्रेंस व कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।जम्मू कश्मीर चुनाव परिणाम 2024 LIVE: अहम होगी निर्दलीय उम्मीदवारों की भूमिका
जम्मू कश्मीर चुनाव परिणाम 2024: जम्मू कश्मीर चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों की भूमिका अहम होने वाली है। अभी तक रुझानों में 9 उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।जम्मू कश्मीर चुनाव परिणाम LIVE: कांग्रेस मुख्यालय पर बांटे गए लड्डू
जम्मू कश्मीर चुनाव परिणाम LIVE: 29 सीटों पर नेक्रां गठबंधन आगे
जम्मू कश्मीर में 29 सीटों पर नेशनल कांफ्रेंस गठबंधन आगे चल रहा है। वहीं, 20 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों ने बढ़त बनाई हुई है।जम्मू कश्मीर चुनाव परिणाम LIVE: उमर अब्दुल्ला दोनों सीटों पर आगे
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझान आना शुरू हो गए हैं। उमर अब्दुल्ला गांदरबल और बडगाम सीट आगे चल रहे हैं।जम्मू कश्मीर चुनाव परिणाम LIVE: नौशेरा सीट से BJP के रविंद्र रैना आगे
जम्मू कश्मीर की नौशेरा सीट से BJP के रविंद्र रैना रुझानों में आगे चल रहे हैं।
जम्मू कश्मीर चुनाव रिजल्ट LIVE: काउंटिंग जारी
जम्मू कश्मीर चुनाव रिजल्ट LIVE: नेशनल कांफ्रेंस ने 7 सीटों पर बनाई बढ़त
जम्मू कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 7 सीटों पर बढ़त बना ली है। वहीं, बीजेपी 2 सीटों पर आगे चल रही है।जम्मू कश्मीर चुनाव रिजल्ट LIVE: सभी सीटों पर मतगणना शुरू
जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर मतगणना शुरू हो चुकी है। थोड़ी देर में रुझान आना शुरू हो जाएंंगे।जम्मू कश्मीर चुनाव रिजल्ट LIVE: घर से निकले उमर अब्दुल्ला
जम्मू कश्मीर चुनाव रिजल्ट LIVE: आठ बजे से आना शुरू हो जाएंगे रुझान
जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर तैयारियां पूरी हो गई हैं। मतगणना कर्मी भी केंद्रों पर पहुंच चुके हैं। ठीक 8 बजते ही मतगणना शुरू होगी, जिसके बाद धीरे-धीरे रुझान आना शुरू हो जाएंगे।जम्मू कश्मीर चुनाव रिजल्ट LIVE: इंशाअल्लाह अच्छे नतीजे आएंगे - उमर अब्दुल्ला
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू होने से पहले उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर लिखा, आज के लिए मैं अपने सभी सहयोगियों को शुभकामनाएं देता हूं। हमने अच्छी लड़ाई लड़ी और इंशाअल्लाह अब अच्छे नतीजे आएंगे।
जम्मू कश्मीर चुनाव रिजल्ट LIVE: मतगणना से पहले सुरक्षा चाक चौबंद
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम LIVE: चुनाव परिणाम से पहले BJP अध्यक्ष ने घर में किया हवन
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम LIVE: मनोनीत सदस्य निभा सकते हैं अहम भूमिका
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में राज्यपाल द्वारा मनोनीत किए जाने वाले पांच सदस्य केंद्र शासित प्रदेश में सरकार गठन में अहम भूमिका निभा सकते हैं। यह जानकारी सूत्रों ने सोमवार को दी।कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने सरकार गठन से पहले पांच सदस्यों को मनोनीत किए जाने का विरोध किया और उच्चतम न्यायालय जाने की धमकी दी है।
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम LIVE: जम्मू-कश्मीर में सभी ने किया जीत का दावा
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की मतगणना से एक दिन पहले कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के शीर्ष नेताओं ने केंद्र शासित प्रदेश में अगली सरकार बनाने का विश्वास जताया। कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) ने चुनाव पूर्व गठबंधन किया था। गठबंधन ने दावा किया कि वे अपने दम पर 90 सदस्यीय सदन में 46 का जादुई आंकड़ा पार कर लेंगे। वहीं, भाजपा निर्दलीय उम्मीदवारों पर निर्भर है और पीडीपी ने कहा कि उसके समर्थन के बिना जम्मू-कश्मीर में कोई धर्मनिरपेक्ष सरकार संभव नहीं है।जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम LIVE: 873 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला
जम्मू कश्मीर में इस बार 873 उम्मीदवार मैदान में हैं। तीन चरणों में हुए मतदान में राज्य की जनता ने प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला किया, जिसका खुलासा चुनाव परिणाम जारी होने के बाद होगा।
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम LIVE: सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना
जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी।
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम LIVE: सुरक्षा के कड़े इंतजाम
जम्मू कश्मीर में मतगणना के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। चुनाव आयोग ने बताया कि सभी मतगणना स्थलों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है। खास तौर पर कश्मीर घाटी में भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती हुई है।
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम LIVE: 2014 के मुकाबले घट गया मतदान प्रतिशत
चुनाव आयोग के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में इस बार मतदान 63.45 प्रतिशत रहा, जो 2014 के विधानसभा चुनाव में दर्ज 65.52 प्रतिशत से कम है।
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम LIVE: जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में हुए थे मतदान
जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में मतदान हुए थे। कश्मीर घाटी और जम्मू क्षेत्र की 90 सीटों में से पहले चरण में 24, दूसरे चरण में 26 और तीसरे चरण में 40 सीटों पर मतदान हुआ था।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited