Janakpuri Assembly Seat: जंगपुरा के बाद क्या जनकपुरी सीट पर जीत का परचम लहराएंगे प्रवीण कुमार

प्रवीण कुमार आप के साथ शुरुआती दिनों से हैं। उनकी राजनीति की शुरुआत ही आप से की है। इस बार प्रवीण कुमार को जनकपुरी से टिकट मिला है। प्रवीण कुमार इससे पहले जंगपुरा से विधायक रह चुके हैं।

आप विधायक प्रवीण कुमार (फोटो- @aapkaPraveen)

Janakpuri Assembly Seat: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने इस बार जनकपुरी विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बदलते हुए राजेश ऋषि की जगह प्रवीण कुमार को मैदान में उतारा है। प्रवीण कुमार पहले से ही पार्टी के सक्रिय सदस्य रहे हैं और दिल्ली के जंगपुरा सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं।

अन्ना आंदोलन के बाद राजनीति में एंट्री

प्रवीण कुमार का जन्म 21 दिसंबर 1984 को भोपाल में हुआ था। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा भोपाल से प्राप्त की और बाद में दिल्ली आकर विज्ञान विषय में स्नातक और एमबीए की डिग्री हासिल की। एमबीए करने के बाद प्रवीण कुमार ने दिल्ली में नौकरी शुरू की। लेकिन 2011 में अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से प्रभावित होकर उन्होंने नौकरी छोड़ दी और इस आंदोलन में शामिल हो गए। आंदोलन के बाद प्रवीण कुमार ने आम आदमी पार्टी से जुड़ने का निर्णय लिया।

End Of Feed