Jayant Chaudhary joins NDA: NDA में शामिल हुई RLD, नड्डा-शाह से मुलाकात के बाद जयंत चौधरी ने किया औपचारिक ऐलान
Jayant Chaudhary's RLD joins BJP-NDA: आरएलडी चीफ जयंत चौधरी ने दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इसके बाद आधिकारिक तौर पर उन्होंने एनडीए के साथ गठबंधन का ऐलान कर दिया।
जयंत चौधरी एनडीए में हुए शामिल
Jayant Chaudhary joins NDA, Meet Amit Shah: लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय लोकदल (RLD) आधिकारिक रूप से NDA में शामिल हो गई। पार्टी के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने खुद इसका औपचारिक ऐलान भी किया। इससे पहले शनिवार को आरएलडी चीफ जयंत चौधरी ने दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद उन्होंने आधिकारिक तौर पर एनडीए में शामिल होने की पुष्टि भी कर दी।
जयंत चौधरी ने एनडीए के साथ गठबंधन का औपचारिक ऐलान करते हुए लिखा, प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में और आपके कलेक्टिव प्रयासों से राष्ट्र गति से आगे बढ़ रहा है। हमारे गठजोड़ परिवार के सभी सम्मानित कार्यकर्ता देश के हित में लिए गए पवित्र संकल्पों को पूरा करने के लिए पूरी मेहनत करेंगे।
अमित शाह ने किया स्वागत
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी जयंत चौधरी का एनडीए में स्वागत किया। उन्होंने एक्स पर लिखा, राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी का एनडीए परिवार में स्वागत करता हूं। प्रधानमंत्री की नीतियों में विश्वास प्रकट करते हुए उनके एनडीए में आने से किसान, गरीब और वंचित वर्ग के उत्थान के हमारे संकल्प को और बल मिलेगा। आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए 400 पार कर अमृत काल में विकसित भारत के निर्माण के लिए कटिबद्ध है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, आज माननीय गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में आरएलडी पार्टी के अध्यक्ष जयंत चौधरी से मुलाकत हुई। मैं उनके एनडीए परिवार में शामिल होने के निर्णय का हृदय से स्वागत करता हूं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत की यात्रा और उत्तर प्रदेश के विकास में आप महत्वपूर्ण योगदान करेंगे।
BJP MP Candidate List 2024, Check Here
BJP Delhi Candidate List, Check Here
पहले ही दिए थे एनडीए में शामिल होने के संकेत
जयंत चौधरी ने एनडीए में शामिल होने के संकेत पहले ही दिए थे। बीते महीने मोदी सरकार की ओर से चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने के ऐलान के बाद जयंत चौधरी काफी भावुक दिखाई दिए थे। इस मौके पर उन्होंने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया था, इसके साथ ही बीजेपी के साथ हाथ मिलाने के सवाल पर कहा था कि 'अब मैं किस मुंह से इनकार करूं।' तब से कयास लगाए जा रहे थे कि जयंत चौधरी किसी भी वक्त एनडीए के साथ गठबंधन का ऐलान कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
महाराष्ट्र चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को एक गांव में मिले शून्य वोट? सड़क पर उतरे लोग दिखे लोग, लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है
रांची के मोरहाबादी मैदान में सीएम पद की शपथ लेंगे हेमंत सोरेन, राहुल गांधी से लेकर लालू यादव तक होंगे शामिल!
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने नियुक्त किए प्रभारी, स्क्रीनिंग समिति का भी किया गठन
शिंदे गुट के बाद NCP ने भी किया महाराष्ट्र के CM पद पर दावा, छगन भुजबल बोले- 'अजित पवार भी बन सकते हैं सीएम'
समझिए भाजपा संगठन और सरकार के समन्वय ने कैसे लिखी यूपी के 7 सीटों के जीत की पटकथा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited