JDU-BJP गठबंधन पर प्रशांत किशोर पर हमला, किया बड़ा दावा, कहा-बीजेपी कर रही बड़ी गलती

मोदी और नीतीश दोनों के राजनीतिक रणनीतिकार के तौर पर काम कर चुके किशोर ने कहा कि भाजपा को अपने मतदाताओं को यह समझाने में कठिनाई होगी कि उसने कुमार का समर्थन क्यों किया...

प्रशांत किशोर (फाइल फोटो)

Prashant Kishore: राजनीतिक रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने रविवार को दावा किया कि जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार का भाजपा के साथ नवगठित गठबंधन बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले ही बिखर जाएगा। किशोर ने यह भी दावा किया कि भाजपा को कुमार के साथ फिर से गठबंधन करने के लिए बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है क्योंकि भाजपा ने घोषणा की थी कि उसके दरवाजे कुमार के लिए बंद हो गए हैं।

नीतीश कुमार का पलटी मारना हैरत की बात नहीं...

किशोर ने बेगुसराय जिले में संवाददाताओं से कहा, नीतीश कुमार का पलटी मारना कोई आश्चर्य की बात नहीं है। मैं महागठबंधन में उनके शामिल होने के बाद से ही कह रहा था कि वह इसमें नहीं रहेंगे । लेकिन आज का घटनाक्रम साबित करता है कि अगर नीतीश पलटूराम हैं तो नरेंद्र मोदी और अमित शाह भी अलग नहीं हैं। ऐसा लगता है कि भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक गणना की है। लेकिन उसे अगले साल विधानसभा चुनाव होने पर इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।

मोदी-नीतीश दोनों के लिए काम कर चुके हैं प्रशांत

मोदी और जदयू सुप्रीमो दोनों के राजनीतिक रणनीतिकार के तौर पर काम कर चुके किशोर ने कहा कि भाजपा को अपने मतदाताओं को यह समझाने में कठिनाई होगी कि उसने कुमार का समर्थन क्यों किया जबकि उसने कहा था कि उसके लिए दरवाजे बंद हैं। उन्होंने कहा, मैं एक और भविष्यवाणी करता हूं और अगर मैं गलत साबित हुआ तो आप मुझे पकड़ सकते हैं। जो गठबंधन बना है वह विधानसभा चुनाव तक नहीं चलेगा। वास्तव में यह लोकसभा चुनाव के कुछ महीनों के भीतर टूट सकता है।

End Of Feed