झारखंड में दूसरे दौर का रण, 38 सीटों पर मुकाबला, हेमंत, मरांडी से लेकर इन दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला
Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के. रवि कुमार ने बताया कि मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान कर्मियों को मंगलवार को मतदान केंद्रों पर रवाना कर दिया जाएगा। आयोग के मुताबिक, दूसरे चरण में 20 नवंबर को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। हालांकि, 31 बूथों पर मतदान शाम चार बजे समाप्त हो जाएगा।
झारखंड में 38 सीटों पर 20 नवंबर को होगा मतदान।
- झारखंड में 20 नवंबर को राज्य की 38 सीटों पर मतदान होगा
- दूसरे चरण के इस चुनाव में हेमंत सोरेन की सीट पर भी वोटिंग
- चुनाव में मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच है
Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा के दूसरे चरण के लिए बुधवार को मतदान होगा। दूसरे चरण में विधानसभा की 38 सीटों पर वोटिंग होगी। इस चरण में 14,218 मतदाता 528 उम्मीदवारों की सियासी किस्मत का फैसला करेंगे। इस चरण में भी मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच है। दूसरे चरण में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी, सीता सोरेन जैसे दिग्गज चुनाव मैदान में है। अगली सरकार के लिए ये 38 सीटें बेहद खास मानी जा रही हैं। दूसरे चरण में बाजी मारने वाले के हाथ ही सत्ता की चाबी आएगी। पहले चरण में राज्य की 43 सीटों पर 13 नवंबर को मतदान हुआ। पहले चरण में 66 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई।
दूसरे चरण में कुल 528 उम्मीदवार
दूसरे चरण में झारखंड की जिन 38 सीट पर चुनाव होने हैं, उनमें से 18 सीट संथाल परगना क्षेत्र के अंतर्गत आती हैं, जिसमें छह जिले शामिल हैं। राजग ने चुनाव प्रचार के दौरान आरोप लगाया कि झामुमो-नीत सरकार के पांच साल के कार्यकाल के दौरान संथाल परगना में बड़े पैमाने पर घुसपैठ हुई है।
दूसरे चरण में बुधवार को होने वाले मतदान में 60.79 लाख महिलाओं और 147 तृतीय लिंग मतदाताओं सहित कुल 1.23 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इस चरण में कुल 528 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 472 पुरुष, 55 महिलाएं और एक तृतीय लिंग की हैं।
दूसरे चरण की हाई प्रोफाइल सीटें- बरहेट-हेमंत सोरेन
- धनवार-बाबू लाल मरांडी
- जामताड़ा-सीता सोरेन
- गांडेय-कल्पना सोरेन
- सिल्ली-सुदेश महतो
इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर
इस चरण में मतदाता जिन प्रमुख उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे, उनमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन (दोनों झामुमो से), उनकी भाभी सीता सोरेन (भाजपा), भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो (झामुमो), ऑल झारखंड स्टुडेंट यूनियन (आजसू) पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो और निवर्तमान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी (भाजपा) शामिल हैं।
अंतिम चरण में जिन 38 सीट पर मतदान होगा उनमें आठ अनुसूचित जनजातियों के लिए और तीन अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित हैं। निर्वाचन आयोग ने इस चरण के लिए ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में कुल 14,218 मतदान केंद्र बनाए हैं।
यह भी पढ़ें- कैलाश गहलोत के इस्तीफे से AAP ने खोया जाट चेहरा, बाहरी दिल्ली के ग्रामीण इलाकों में केजरीवाल की पकड़ हो सकती है ढीली
मतदान की सभी तैयारियां पूरी
झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के. रवि कुमार ने बताया कि मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान कर्मियों को मंगलवार को मतदान केंद्रों पर रवाना कर दिया जाएगा। आयोग के मुताबिक, दूसरे चरण में 20 नवंबर को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। हालांकि, 31 बूथों पर मतदान शाम चार बजे समाप्त हो जाएगा, परंतु इस अवधि तक कतार में खड़े सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अनुमति होगी। कुमार ने बताया कि 239 मतदान केंद्रों पर पूरी मतदान प्रक्रिया की जिम्मेदारी महिलाओं के हाथों में होगी। उन्होंने बताया कि 22 मतदान केंद्रों पर दिव्यांग कर्मी मतदान संपन्न कराएंगे।
196 करोड़ रुपये मूल्य की अवैध सामग्री-नकदी जब्त
उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक कुल 196 करोड़ रुपये मूल्य की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की गई है।
राज्य में विपक्षी राजग और सत्तारूढ़ ‘इंडिया’ गठबंधन दोनों ने ही आगामी चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास किया है। राजग ने जहां घुसपैठ, भ्रष्टाचार और घोटाले का मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाया, वहीं ‘इंडिया’ गठबंधन ने अपने प्रचार को आदिवासी अधिकारों और कल्याण के मुद्दों और उन्हें कैसे परेशान किया जा रहा है, इस पर केंद्रित किया। माना जा रहा है कि मतदान को प्रभावित करने वाले कारकों में भाजपा की केंद्रीय कल्याणकारी योजनाएं और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा सोरेन की गिरफ्तारी तथा उसके बाद मिली जमानत शामिल हैं। राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन का दावा है कि गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित थी, क्योंकि सोरेन को कथित भूमि धोखाधड़ी से जुड़े धनशोधन मामले में हिरासत में लिया गया था।
यह भी पढ़ें- अंतरिक्ष में भारत को मिला मस्क का साथ, इसरो के 4,700 KG जीसैट-20 को SpaceX ने स्पेस में पहुंचाया
झामुमो ने 30 सीट पर जीत दर्ज की
पिछले विधानसभा चुनाव (2019) में मुकाबला कांटे का रहा था। झामुमो ने 30 सीट पर जीत दर्ज की थी, जबकि भाजपा के खाते में 25 सीट आई थीं, जो 2014 में मिले 37 सीट से कम थीं। झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन ने 47 सीट के साथ गठबंधन सरकार बनाई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited