झारखंड में दूसरे दौर का रण, 38 सीटों पर मुकाबला, हेमंत, मरांडी से लेकर इन दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला

Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के. रवि कुमार ने बताया कि मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान कर्मियों को मंगलवार को मतदान केंद्रों पर रवाना कर दिया जाएगा। आयोग के मुताबिक, दूसरे चरण में 20 नवंबर को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। हालांकि, 31 बूथों पर मतदान शाम चार बजे समाप्त हो जाएगा।

झारखंड में 38 सीटों पर 20 नवंबर को होगा मतदान।

मुख्य बातें
  • झारखंड में 20 नवंबर को राज्य की 38 सीटों पर मतदान होगा
  • दूसरे चरण के इस चुनाव में हेमंत सोरेन की सीट पर भी वोटिंग
  • चुनाव में मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच है

Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा के दूसरे चरण के लिए बुधवार को मतदान होगा। दूसरे चरण में विधानसभा की 38 सीटों पर वोटिंग होगी। इस चरण में 14,218 मतदाता 528 उम्मीदवारों की सियासी किस्मत का फैसला करेंगे। इस चरण में भी मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच है। दूसरे चरण में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी, सीता सोरेन जैसे दिग्गज चुनाव मैदान में है। अगली सरकार के लिए ये 38 सीटें बेहद खास मानी जा रही हैं। दूसरे चरण में बाजी मारने वाले के हाथ ही सत्ता की चाबी आएगी। पहले चरण में राज्य की 43 सीटों पर 13 नवंबर को मतदान हुआ। पहले चरण में 66 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई।

दूसरे चरण में कुल 528 उम्मीदवार

दूसरे चरण में झारखंड की जिन 38 सीट पर चुनाव होने हैं, उनमें से 18 सीट संथाल परगना क्षेत्र के अंतर्गत आती हैं, जिसमें छह जिले शामिल हैं। राजग ने चुनाव प्रचार के दौरान आरोप लगाया कि झामुमो-नीत सरकार के पांच साल के कार्यकाल के दौरान संथाल परगना में बड़े पैमाने पर घुसपैठ हुई है।

दूसरे चरण में बुधवार को होने वाले मतदान में 60.79 लाख महिलाओं और 147 तृतीय लिंग मतदाताओं सहित कुल 1.23 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इस चरण में कुल 528 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 472 पुरुष, 55 महिलाएं और एक तृतीय लिंग की हैं।

End Of Feed