'घुसपैठिया बंधन, माफिया का गुलाम', प्रधानमंत्री मोदी का झारखंड में इंडिया ब्लॉक पर निशाना

Jharkhand assembly elections: प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड के गढ़वा में कहा, 'जहां तक ​​भ्रष्टाचार का सवाल है, झामुमो, कांग्रेस और राजद ने सभी सीमाएं पार कर दी हैं'

प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाले गठबंधन पर निशाना साधा

मुख्य बातें
  • प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाले गठबंधन पर निशाना साधा
  • बांग्लादेशी घुसपैठियों का समर्थन करने के लिए इसे 'घुसपैठिया बंधन' और 'माफिया का गुलाम' कहा
  • कहा-'यह आदिवासी समाज और देश के लिए खतरा है, यह गठबंधन 'गौशाला बंधन' और 'माफिया का गुलाम' बन गया है'

Jharkhand assembly elections: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाले गठबंधन पर निशाना साधा और कथित तौर पर बांग्लादेशी घुसपैठियों का समर्थन करने के लिए इसे 'घुसपैठिया बंधन' और 'माफिया का गुलाम' कहा। पीटीआई ने गढ़वा जिले में एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री के हवाले से कहा, 'झारखंड में तुष्टिकरण की राजनीति अपने चरम पर पहुंच गई है, जहां झामुमो के नेतृत्व वाला गठबंधन बांग्लादेशी घुसपैठियों का समर्थन करने में व्यस्त है अगर यह जारी रहा, तो राज्य की आदिवासी आबादी कम हो जाएगी।'

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'यह आदिवासी समाज और देश के लिए खतरा है। यह गठबंधन 'गौशाला बंधन' और 'माफिया का गुलाम' बन गया है।'

जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन पर हमला जारी रखते हुए मोदी ने कहा, 'भ्रष्टाचार की दीमक देश को खोखला कर रही है। झारखंड में भ्रष्टाचार के मामले में जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी ने सारी हदें पार कर दी हैं। इसका असर गरीबों, दलितों, आदिवासियों और पिछड़े समुदायों पर पड़ा है।'

End Of Feed