Jharkhand Assembly Elections: इंडिया गठबंधन 'भानुमति का कुनबा': झारखंड चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष पर साधा निशाना

Jharkhand Assembly Elections 2024: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वह स्वाभाविक गठबंधन नहीं हैं। यह 'भानुमति का कुनबा, कहीं की ईंट, कहीं का रोड़ा' जैसा है। यह वैचारिक सहमति के बिना समान हितों वाले लोगों का समूह है।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष पर साधा निशाना

Jharkhand Assembly Elections: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाले राजग ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए झारखंड में सहयोगी दलों- आजसू, जदयू और लोजपा के साथ सीट का बंटवारा पूरा कर लिया है। उन्होंने विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन को भानुमति का कुनबा जैसा स्वार्थी गठबंधन करार दिया। झारखंड चुनाव में सीट के बंटवारे को लेकर विपक्षी गठबंधन के बीच मतभेदों पर एक सवाल का जवाब देते हुए चौहान ने संवाददाताओं से कहा कि वह स्वाभाविक गठबंधन नहीं हैं। यह 'भानुमति का कुनबा, कहीं की ईंट, कहीं का रोड़ा' जैसा है। यह वैचारिक सहमति के बिना समान हितों वाले लोगों का समूह है। वे मोदी और भाजपा का विरोध करने के एकमात्र एजेंडे के साथ एकजुट हैं।

ये अंधे लोग भारत की प्रगति में बाधा उत्पन्न कर रहे- शिवराज सिंह चौहान

चौहान ने आरोप लगाया कि मोदी का विरोध करने के लिए, ये अंधे लोग भारत की प्रगति और विकास में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। वे जन कल्याण कार्यों पर भी संदेह करते हैं, और (जवानों की) शहादत पर सवाल उठाते हैं...ये लोग अपने मतभेदों से जूझ रहे हैं। उन्हें देश के विकास में कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने‌ कहा कि इसके विपरीत, भाजपा के नेतृत्व वाला राजग प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक सुविचारित गठबंधन है, जिसका लक्ष्य एक गौरवशाली भारत का निर्माण करना है। चौहान ने कहा कि विकास की दृष्टि से, हमने (राजग ने) झारखंड में अपने सहयोगियों के साथ सीट-बंटवारे का काम पूरा कर लिया है। हम आजसू, जदयू और लोजपा के साथ चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हुआ आतंकी हमला दुर्भाग्यपूर्ण और आतंकवादियों का कायराना कृत्य है।

End Of Feed