'पहले मतदान, फिर जलपान', पीएम मोदी ने मतदाताओं से की ये खास अपील

Jharkhand Assembly Election: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग जारी है। इसके अलावा 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हो रहे हैं। वायनाड लोकसभा सीट के लिए भी मतदान हो रहा है। इस बीच पीएम मोदी ने मतदाताओं से अपील की है कि 'पहले मतदान, फिर जलपान'।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से की अपील।

PM Modi appeals to Voters: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election) के पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान बुधवार सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। इस अवसर पर पीएम मोदी ने मतदाताओं से पूरे उत्साह के साथ मतदान करने की अपील की है।

पहले मतदान, फिर जलपान; पीएम मोदी की अपील

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट में अपील की, 'झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पहले दौर की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट देने जा रहे अपने सभी युवा साथियों को मेरी बहुत-बहुत बधाई! याद रखें- पहले मतदान, फिर जलपान!'

ज्ञात हो कि झारखंड में पहले चरण के मतदान के लिए इन सीटों पर कुल मिलाकर 15 हजार 344 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। रांची के शहरी क्षेत्रों में स्थित कई बूथों पर सुबह छह बजे से ही वोटरों की लाइन लग गई है। इनमें महिलाओं और युवा वोटरों की खासी तादाद है।

End Of Feed