Jharkhand Chunav Exit Poll Result 2024 Live Streaming: जानिए झारखंड विधान सभा चुनाव एग्जिट पोल 2024 लाइव टेलीकास्ट, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कब, कितने बजे और कहाँ देखें

राज्य में सत्तारूढ़ झामुमो नीत विपक्षी गठबंधन इंडिया अपनी योजनाओं और वादों के बल पर सत्ता बरकरार रखने की कोशिश में है। जबकि भाजपा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सत्ता पलटने की पूरी कोशिश में है।

Jharkhand

झारखंड चुनाव एग्जिट पोल

Jharkhand Election Exit Poll Result 2024 (झारखंड विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल रिजल्ट) Live Streaming: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण में 12 जिलों की 38 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान चल रहा है। सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा। इसके बाद एग्जिट पोल का सिलसिला शुरू होगा। एग्जिट पोल में किस पार्टी की क्या संभावनाएं हो सकती हैं, आपको बता रहे हैं।

Maharashtra, Jharkhand Exit Poll Results 2024 Live Updates

Jharkhand Chunav 2024 Exit Poll Results Live Streaming, TV Telecast in Hindi

ये हैं प्रमुख उम्मीदवार

इस चरण के प्रमुख प्रत्याशियों में बरहेट सीट से झामुमो प्रत्याशी के तौर पर सीएम हेमंत सोरेन, राजधनवार सीट पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के पहले सीएम बाबूलाल मरांडी, गांडेय सीट से झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन, नाला सीट पर झामुमो प्रत्याशी के रूप में विधानसभा के स्पीकर रवींद्रनाथ महतो, चंदनकियारी सीट पर विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, महगामा सीट पर कांग्रेस की प्रत्याशी मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, जामताड़ा में कांग्रेस कोटे के मंत्री इरफान अंसारी, मधुपुर में झामुमो कोटे के मंत्री हफीजुल हसन, डुमरी सीट पर झामुमो प्रत्याशी के रूप में मंत्री बेबी देवी, सिल्ली सीट पर आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो और दुमका सीट पर सीएम हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन शामिल हैं।

23 नवंबर को मतगणना

राज्य में सत्तारूढ़ झामुमो नीत विपक्षी गठबंधन इंडिया अपनी योजनाओं और वादों के बल पर सत्ता बरकरार रखने की कोशिश में है। जबकि भाजपा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सत्ता पलटने की पूरी कोशिश में है। बीजेपी ने इस बार बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा प्रमुखता से उठाया है। पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को हुआ था और मतगणना 23 नवंबर को होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited