Jharkhand Times Now JVC Exit Poll Result 2024: झारखंड में एनडीए-इंडिया के बीच कांटे की टक्कर का अनुमान
Jharkhand Times Now JVC Exit Poll Result 2024, Jharkhand Election Times Now Navbharat JVC Exit Poll Ke Natije: झारंखड में दूसरे और आखिरी चरण का मतदान हो गया है, नतीजे 23 नवंबर को आएंगे वहीं उससे पहले टाइम्स नाउ जेवीसी एग्जिट पोल्स सामने आए हैं।
एग्जिट पोल में झारखंड में एनडीए-इंडिया में कांटे की टक्कर
Jharkhand Times Now JVC Exit Poll Result 2024, Times Now Navbharat JVC Exit Poll Ke Natije, Jharkhand Chunav Times Now JVC Ka Exit Poll Kya Kehta Hai: 20 नवंबर को शाम पांच बजे मतदान संपन्न होने के बाद टाइम्स नाउ जेवीसी एग्जिट पोल्स ( Times Now JVC Ka Exit Poll) सामने आए हैं जानिए ये एग्जिट पोल किस और इशारा कर रहे हैं क्या CM हेमंत सोरेन की होगी वापसी या BJP की सत्ता में हो रही है वापसी, जानिए ये सब कुछ यहां...
टाइम्स नाउ जेवीसी के एग्जिट पोल में झारखंड के लिए में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन और जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन के बीच करीबी मुकाबला होने की बात कही जा रही है। बीजेपी गठबंधन को 40 से 44 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है वहीं जेएमएम गठबंधन को 30 से 40 सीटें मिलने की बात कही जा रही है, वहीं छोटे दल या निर्दलीय को एक सीट मिल सकती है, हालांकि ये अनुमान है, चुनाव परिणाम 23 नबंवर को सामने आयेंगे।
झारखंड के लिए जेवीसी एग्जिट पोल के मुताबिक कोल्हान में भाजपा और जेएमएम गठबंधन को 6-9 सीटें मिलने की उम्मीद है, जबकि उत्तरी छोटा नागपुर में भाजपा को 15-16 सीटें मिलने का अनुमान है। दक्षिणी छोटा नागपुर में भाजपा को 8-10 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि जेएमएम गठबंधन गठबंधन को 5-7 सीटें मिलने का अनुमान है। पलामू में भाजपा को 6-9 सीटें मिलने की उम्मीद है, जबकि जेएमएम को 1-3 सीटें मिलने का अनुमान है। संथाल परगना के आदिवासी बहुल क्षेत्र में भाजपा को 3-4 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि जेएमएम को 13-14 सीटें मिलने का अनुमान है। कुल मिलाकर एग्जिट पोल ने राज्य में भाजपा और झामुमो के बीच 7-8 सीटों का अंतर होने का अनुमान लगाया है।
चुनावी मुद्दे जो प्रमुखता से इस चुनाव में उठाए गए
झारखंड के चुनावी मुद्दे जो प्रमुखता से इस चुनाव में उठाए गए वो हैं-बांग्लादेशी घुसपैठ,सरना धर्म कोड,UCC लागू करने का वादा ,डेमोग्राफी में बदलाव,भ्रष्टाचार,हिंदुओं का धर्मांतरण,जमीन हथियाने की साजिश आदि...
वैसे बता दें कि ज्यादातर एग्जिट पोल में एनडीए और इंडिया गठबंधन में कड़े मुकाबले की संभावना जताई गई है और झारखंड में हेमंत सोरेन के एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनने की चर्चा भी उधर एनडीए को बहुमत मिलने की स्थिति में बीजेपी की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी समेत कई नामों की चर्चा है बाबूलाल मरांडी आदिवासी चेहरा हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
केजरीवाल पर हमला हुआ या उनकी गाड़ी ने टक्कर मारी? आमने-सामने AAP और BJP, देखिए वीडियो
'अब तक किराएदारों का क्यों नहीं मिला मुफ्त बिजली-पानी'; केजरीवाल पर संदीप दीक्षित का पलटवार
दिल्ली में किराएदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली और पानी, केजरीवाल ने चुनाव से पहले की एक और बड़ी घोषणा
Delhi Elections: BJP ने अरविंद केजरीवाल का नामांकन रद्द करने की मांग की, लगाया झूठा हलफनामा दाखिल करने का आरोप
अरविंद केजरीवाल पर हो रही है डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'अनब्रेकेबल' लॉन्च; केजरीवाल, CM आतिशी समेत अन्य नेताओं के साथ जायेंगे स्क्रीनिंग में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited