Jharkhand: हेमंत सोरेन ने राहुल और खड़गे से की मुलाकात, जानें किन मुद्दों पर हुई बात

Election News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की। माना जा रहा है कि राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे के मुद्दे पर अभी पेंच फंसा हुआ है।

हेमंत सोरेन ने खड़गे और राहुल से की मुलाकात।

Jharkhand Politics: कांग्रेस और जेएमएम के बीच दरार की अटकलों पर खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर पूर्णविराम लगा दिया है। पिछले कई दिनों से ये चर्चा हो रही थी कि क्या झारखंड में विपक्षी गठबंधन के बीच दरार पड़ने लगी है। इस बीच सूबे के सीएम हेमंत सोरेन ने मंगलवार को यहां कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात की और आगामी विधानसभा चुनावों पर चर्चा की।

बैठक में चंपई सोरेन के मुद्दे पर हुई चर्चा?

यह बैठक झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के कुछ दिनों बाद हुई है। चंपई सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की वर्तमान कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए और पार्टी में अपने ‘अपमान’ का हवाला देते हुए पिछले दिनों इस्तीफा दे दिया था।

खड़गे और गांधी से सोरेन ने की मुलाकात

हेमंत सोरेन ने यहां कांग्रेस अध्यक्ष के आवास पर खड़गे और गांधी से मुलाकात की। कांग्रेस महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल और सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी बैठक के दौरान मौजूद थीं। सोरेन ने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट करार दिया लेकिन समझा जाता है कि उन्होंने इस साल के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की।

End Of Feed