Jharkhand Election: तेजस्वी यादव बोले BJP बताए 'झारखंड में उसका CM चेहरा कौन'

Jharkhand assembly election: तेजस्वी ने बोकारो में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार बेरोजगारी और आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ने के लिए जिम्मेदार है।

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

Jharkhand assembly election: राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को भाजपा से पूछा कि झारखंड में उसका मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन है।उन्होंने कहा कि 'इंडिया' गठबंधन का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार स्पष्ट है।तेजस्वी ने धनबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए लोगों से कहा कि वे भाजपा से पूछें कि यदि वह झारखंड में सत्ता में आती है, तो उसका मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा, क्योंकि 'इंडिया' गठबंधन के पास अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार के बारे में स्पष्टता है।

तेजस्वी ने कहा, 'केंद्र में भाजपा नीत सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है। भाजपा आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि को रोकने और रोजगार के अवसर बढ़ाने में नाकाम रही है।'राजद नेता ने आरोप लगाया कि केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी राज्यों में गैर-भाजपा सरकारों को सत्ता से बाहर करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED), केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) और आयकर विभाग जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।

End Of Feed