Jharkhand Result: झारखंड जीत में कई संकेत, हेमंत सोरेन ने तो बनाया रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड, लेकिन 4 मंत्रियों को मिली हार

Jharkhand Result: झारखंड में हेमंत सरकार में मंत्री रहे चार नेता चुनाव हार गए हैं। जिसमें से तीन झामुमो के हैं। वहीं एक मंत्री कांग्रेस कोटे से थे। इससे ये तो साफ है कि सरकार के नेतृत्व पर जनता भले ही हेमंत की साथ दिखी हो, लेकिन पिछली सरकार से नाराजगी भी दिखी है।

झारखंड में हेमंत सोरेन की वापसी

मुख्य बातें
  • झारखंड में JMM का सबसे बेहतर प्रदर्शन
  • 34 सीटों पर जीती हेमंत सोरेने की पार्टी
  • कांग्रेस ने दोहराया पिछला प्रदर्शन

Jharkhand Result: झारखंड में इंडिया गठबंधन ने स्पष्ट जीत हासिल की है। जेएमएम के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन ने न केवल सत्ता को अपने पास बरकरार रखा है बल्कि कई रिकॉर्ड भी बनाए हैं। हेमंत सोरेन ने ऐतिहासिक रूप से झारखंड में जीत हासिल करते हुए अब चौथी बार सीएम बनने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन इस जीत के रंग में 4 हार, भंग डाल रहा है। हेमंत सोरेने के 4 मंत्री चुनाव हार गए हैं, जिसमें तीन उनकी ही पार्टी जेएमएम के हैं और एक कांग्रेस के।

हेमंत के नाम कई रिकॉर्ड

हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाले चार पार्टियों के गठबंधन ने कुल 56 सीटों पर जीत दर्ज की है। राज्य के 24 वर्षों के इतिहास में पहली बार कोई गठबंधन दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहा है। हेमंत सोरेन का फिर से गठबंधन का नेता चुना जाना तय है और वह राज्य में चौथी बार सीएम पद की शपथ लेने वाले पहले नेता होंगे।

End Of Feed