निर्वाचन क्षेत्र का नामउम्मीदवार का नामवोटवोट शेयरपरिणाम

Ichagarh JHARKHAND

सबिता महतोJMM

57,546

29.41 %

WINS

Chatra JHARKHAND

सत्यानंद भोक्ताRJD

1,01,710

47.80 %

WINS

Gumla JHARKHAND

भूषण तिर्कीJMM

67,416

49.09 %

WINS

Bishunpur JHARKHAND

चामड़ा लिंडाJMM

80,864

50.60 %

WINS

Lohardaga JHARKHAND

रामेश्वर ओरांवCONG

74,380

43.37 %

WINS

Latehar JHARKHAND

बैद्यनाथ रामJMM

76,507

43.36 %

WINS

झारखंड विधानसभा 2019 उम्मीदवारों की लिस्ट (Jharkhand Election 2019 Candidates List)

उम्मीदवार का नामवोटवोट शेयरपरिणाम

आलमगीर आलमCONG

1,28,218

52.42 %

WINS

राज सिन्हाBJP

1,20,773

52.68 %

WINS

नवीन जायसवालBJP

1,15,431

46.12 %

WINS

इरफान अंसारीCONG

1,12,829

53.88 %

WINS

बिरंचि नारायणBJP

1,12,333

41.82 %

WINS

सम्मारी लालBJP

1,11,975

44.62 %

WINS
झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election 2024) में इस बार कांटें की टक्कर दिख रही है। चुनाव प्रचार चरम पर है और सभी दलों के नेता एक दूसरे पर पुरजोर हमला बोल रहे हैं। मुकाबला हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा की अगुवाई वाली इंडी एलायंस और बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए के बीच है। इन दिनों राज्य में धुआंधार चुनाव प्रचार चल रहा है और बीजेपी और जेएमएम के बीच जबरदस्त आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। बीजेपी ने अवैध घुसपैठ और राज्य की डेमोग्राफी बदले जाने को बड़ा मुद्दा बनाया है। जेल से लौटने के बाद हेमंत सोरेन कमर कसकर चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं और बीजेपी के आरोपों का जवाब दे रहे है।
बीजेपी की तरफ से यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह चौहान जैसे दिग्गज नेता चुनाव प्रचार कर चुके हैं। पार्टी ने बांग्लादेशियों और रोहिंग्या की घुसपैठ के कारण बदलती डेमोग्राफी को बड़ा मुद्दा बनाया है। आदिवासियों की घटती आबादी यहां बड़ा मुद्दा बनी हुई है। वहीं, जेएमएम सुप्रीमो हेमंत सोरेन बीजेपी के आरोपों का जवाब दे रहे हैं और जनता से दोबारा मौका देने की अपील कर रहे हैं।
वहीं, कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तर्ज पर ही इस चुनाव में भी संविधान बचाओ मुद्दा उठाया है। संविधान और लोकतंत्र बचाओं को मुद्दा बनाकर कांग्रेस नेता बीजेपी को सत्ता से दूर रखने की अपील कर रहे हैं। राहुल-खरगे कई जगहों पर लगातार चुनावी रैलियां कर रहे हैं।
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में वोट (Jharkhand Assembly Election 2024 Date) डाले जाएंगे। मतगणना 23 नवंबर को होगी। इस बार भी झारखंड में मुख्य लड़ाई एनडीए और इंडी एलायंस के बीच है। एनडीए में भाजपा, आजसू पार्टी, जेडीयू और लोजपा-आर शामिल है। जबकि इंडी एलायंस में जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी और भाकपा-माले जैसी पार्टियां शामिल हैं।
आयोग के अनुसार, झारखंड में कुल मतदाता की संख्या 2,55,18,642 हैं, जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 1,29,97,325 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1,25,20,910 है। वहीं, आयोग द्वारा पोस्टर बैलेट से मतदान की प्रक्रिया भी जारी है। विधानसभा चुनाव के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान हेतु कुल 2,60,814 आवेदन आयोग को मिल चुके हैं। संभावना है कि इस बार पोस्टल बैलेट से मतदान में वृद्धि होगी।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited